Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना में होंडा के ऑटोमोटिव ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर का लॉन्च हुआ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद,13 जनवरी (जस्प्रीत कौर): मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) हमेशा से बेहतर क्वालिटी एजुकेशन के साथ स्टूडेंट्स को बाजार की मांग के अनुसार तैयार करता है। इसी सोच के साथ मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में होंडा के सहयोग से ऑटोमेटिव ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर का लॉन्च किया गया। ऑटो सैक्टर से जुड़ी बेहतर स्किल्स व जानकारी स्टूडेंट्स को प्रदान करने के उद्वेश्य के साथ इस सेंटर का लॉन्च किया गया। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) इस लैब में टैक्नीकल स्पोर्ट व इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेंगी।
यह सेंटर मकैनिकल, ऑटोमेटिव, इलैक्ट्रोनिक एंड इलैक्ट्रिकल आदि के स्टूडेंट्स को इस क्षेत्र के लिए बेहतर रिसर्च की सुविधा प्रदान करने में मदद करेगी। केवल यहीं नहीं सेंटर कई शोर्ट टर्म कोर्स की सुविधा भी प्रदान करने वाला है। यह रिसर्च सेंटर इंजन की क्षमता, एनर्जी के अन्य स्त्रोत व वाहन के डिजाइन को बेहतर करने के तरीकों के बारे में जानकारी देगा। इस सेंटर का लक्ष्य 16-17 में 200 स्टूडेंट्स को ट्रेंड करना रखा गया है।
इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि यह सेंटर स्टूडेंट्स को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में करियर बनाने में मदद करेगा। इस सेंटर के माध्यम से स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग समस्याओं को सुलझाने की हर संभव राह प्रदान की जाएगी। यह सेंटर दुपहिया वाहन के क्षेत्र में रिसर्च को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा। यह सेंटर भारत सरकार के स्किल डिवेलपमेंट पहल के तहत स्किल वर्कफोर्स तैयार करने में मदद करेगा।
वहीं इस लॉन्च के मौके पर एचएमएसआई के डॉयरेक्टर व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरभजन सिंह ने कहा कि ऑटोमेटिव ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर बेहतर कम्युनिकेशन व टीम वर्क के साथ स्टूडेंट्स को टू व्हीलर इंडस्ट्री की हर बारीकी व नई सोच खोजने के लिए तैयार करेगा। यह सेंटर स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी साबित होगा और उज्जवल भविष्य की राह प्रदान करेगा।
अंत में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एमडी डॉ० संजय श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। लॉन्च के मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला, मानव रचना यूनिवर्सिटी के प्रो० वाइस चांसलर डॉ० वीके महना, एमआरआईयू एफईटी के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर एंड डीन डॉ० एमके सोनी, एचएमएसआई के डीजीएम शरद प्रधान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। M.R Pic 4

M.R Pic 3

M.R Pic 5 M.R Pic 2

 


Related posts

खास मकसद के लिए होती है महापुरुषों की शहादत: लखन सिंगला

Metro Plus

रोटरी फाऊंडेशन बॉल की सफलता को लेकर डीजी रवि चौधरी ने की प्रधानों के साथ मीटिंग

Metro Plus

जगजीत सिंह चुने गए RWA सैक्टर-29 के प्रधान

Metro Plus