Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब ग्रेस ने बुजुर्गों को बाटीं दवाईयां व पानी की बोतलें

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 जनवरी (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस द्वारा आज लोहड़ी व मकर सक्रांति का त्यौहार एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल विडो होम तथा डबुआ कालोनी के वृद्वाश्रम में बुजुर्गों को दवाईयां तथा पानी की बोतल वितरित ककर मनाया गया। क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट रो०गौतम चौधरी ने बुजुर्गों को लोहड़ी व मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर क्लब के सचिव रमेश झंवर, अरूण बजाज, रवि सचदेवा, विजय गुप्ता, पवन गुप्ता, विनोद गर्ग, अलका चौधरी, अनिता मित्तल, संजीव ग्रोवर, सतीश गुप्ता तथा नारायण झंवर आदि क्लब के पदाधिकारी व सदस्य विशेष तौर पर मौजूद थे। IMG-20170113-WA0203 - Copy IMG-20170113-WA0204 (1) IMG-20170113-WA0219


Related posts

शील मधुर ने फरीदाबाद सहित एनसीआर में प्रदूषण पर रोक लगाने का बीड़ा उठाया

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने एसएई के सहयोग से किया वर्कशॉप का आयोजन

Metro Plus

कुर्सी व पॉवर का डर दिखाकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निजी स्कूलों के प्राचार्यों को किया जा रहा है प्रताडि़त

Metro Plus