Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

मैट्रो प्लस
तिगांव/फरीदाबाद, 13 जनवरी (नवीन गुप्ता): विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों के लिए साथ उनके अभिभावकों के लिए भी अनेक एक्टिविटी करवाई गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने किया।
इस अवसर पर त्योहारों का महत्त्व बताते हुए श्री यादव ने कहा कि मानव जीवन अनेक विविधताओं से भरा हुआ है। त्योहार भी उनमें से एक हैं जो जीवन में सुखद परिवर्तन लाते हैं तथा जनमानस में हर्षोल्लास व नवीनता का संचार करते हैं। त्यौहार अथवा पर्व सामाजिक मान्यताओं, परंपराओं व पूर्व संस्कारों पर आधारित होते हैं जो आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ाते हैं। इसलिए सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बच्चों को त्योहारों का महत्त्व बताते हुए कहा कि हमारे त्योहार हमारी भारतीय सांस्कृतिक परंपरा व भारतीय सभ्यता के प्रतीक हैं। ये त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। इन पर्वों व त्योहारों के माध्यम से हमारी संस्कृति की वास्तविक पहचान होती है। इस प्रकार हम देखते हैं कि त्योहारों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। ये त्योहार हमारी नीरसता को समाप्त कर उसमें नया उत्साह व खुशी का रस भरते हैं। इसके अतिरिक्त हमारी पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय एकता को प्रगाढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। लोहड़ी और मकरसंक्रांति के उत्सव पर स्कूल के अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल एवं स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तव ने भी बच्चों के साथ पर्व का आनन्द लिया और उन्हें आपसी भाईचारे और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर शम्मी यादव, योगेन्द्र चौहान, सभी अध्यापकगण एवं बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।
15966295_728574140652576_614806245705461598_n15895191_728573840652606_7062190539780308144_n

 

 


Related posts

Resume होने के बावजूद DPS ने कमाए करोड़ों, जानिए कैसे?

Metro Plus

विधायक नीरज शर्मा समर्थक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड!

Metro Plus

कोरोना से बचने का वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच: जितेंद्र यादव

Metro Plus