मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 जनवरी (नवीन गुप्ता): डीसी मॉडल स्कूल सैक्टर-9 द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा०एम.पी. सिंह(एनसीसी तथा एनएसएस प्रशिक्षण अधिकारी) थे। उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में बच्चों को आत्मरक्षा के तरीकों से परिचित किया। इस अवसर पर प्रगति इंडिया की चेयरपर्सन रोजी पंडित ने उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन कराया।
वक्ताओं ने विद्यालय की कन्याओं को प्रगति इंडिया के बारे में प्रीता आहुजा ने संक्षिप्त परिचय दिया तथा आधुनिक समय में नारी शक्ति का महत्व बताया। अन्य वक्ताओं ने कन्या छात्राओं को गुड टच, बेड टच के भी विषय के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने इस जानकारी के लिए उन सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अनेक जिज्ञासाओं का समाधान लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ० ज्योति गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन किया।