Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

डीसी मॉडल स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 जनवरी (नवीन गुप्ता): डीसी मॉडल स्कूल सैक्टर-9 द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा०एम.पी. सिंह(एनसीसी तथा एनएसएस प्रशिक्षण अधिकारी) थे। उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में बच्चों को आत्मरक्षा के तरीकों से परिचित किया। इस अवसर पर प्रगति इंडिया की चेयरपर्सन रोजी पंडित ने उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन कराया।
वक्ताओं ने विद्यालय की कन्याओं को प्रगति इंडिया के बारे में प्रीता आहुजा ने संक्षिप्त परिचय दिया तथा आधुनिक समय में नारी शक्ति का महत्व बताया। अन्य वक्ताओं ने कन्या छात्राओं को गुड टच, बेड टच के भी विषय के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने इस जानकारी के लिए उन सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अनेक जिज्ञासाओं का समाधान लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ० ज्योति गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन किया।


Related posts

प्रह्लाद शर्मा इंडिया स्पोट्र्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

Metro Plus

फरीदाबाद में पिछले 50 सालों में जो काम नहीं हुए वह काम भाजपा सरकार के आने पर हुए: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा रुकी, दिल्ली में तेज हवाओं और बारिश का अंदेशा

Metro Plus