Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नगर निगम चुनाव लटकवाने वाले नेताओं को जनता ने लटकाया, जनता ने सौरभ शर्मा का बल्ब फोड़ा और मुनेश शर्मा का नंगाड़ा तोड़ा

जनता ने पूर्व मंत्री शिवचरणलाल शर्मा के बेटे व पोते को धूल चटवा घर बैठाया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जनवरी: नगर निगम फरीदाबाद को अपनी जागीर समझने वाले शहर के जिन पूर्व निगम पार्षदों ने वार्डबंदी की आड़ लेकर हाईकोर्ट में केस डालकर पिछले करीब डेढ़-दो सालों से नगर निगम चुनावों को लटकवा रखा था, उन नेताओं को निगम चुनावों में शहर की जनता ने उनकी औकात दिखा दी है। इन संबंधित तीनों पूर्व पार्षदों में से एक सीनियर डिप्टी मेयर और दूसरा डिप्टी मेयर रह चुका है।
स्मरण रहे कि निर्दलीय चुनाव जीत कर कांग्रेस शासनकाल में राज्यमंत्री रहे प०शिवचरणलाल शर्मा के बेटे एवं शहर के सीनियर डिप्टी मेयर रहे मुकेश शर्मा, डिप्टी मेयर रहे राजेन्द्र भामला तथा पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा ने नगर निगम फरीदाबाद के 35 से 40 वार्ड करने को लेकर की गई वार्डबंदी को लेकर हाईकोर्ट में केस डाल दिया था जिसके चलते नगर निगम के चुनाव करीब डेढ़-दो साल लटक गए थे। परिणाम यह निकला कि निगम की सारी पॉवर अधिकारियों के हाथों में आ गई और निगम प्रतिनिधियों के ना होने के चलते शहर के विकास कार्य लटक गए थे।
और जब केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के मुख्यमंत्री कहे जाने वाले कृष्णपाल गुर्जर के कोर टीम के सदस्य धनेश अदलखा ने अजय बैंसला और कुलदीप तेवतिया के साथ मिलकर हाईकोर्ट में उक्त केस की पैरवी कर वार्डबंदी को लेकर दायर की याचिका खारिज करवाकर निगम चुनावों का रास्ता साफ करवा दिया तो उपरोक्त याचिकाकर्ताओं में से पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा तथा पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला तो डर के मारे निगम के चुनावी दंगल से ही भाग खड़े हुए। हां, मुकेश शर्मा ने नगर निगम में अपनी धाक जमाए रखने के लिए जरूर अपने पुत्र सौरभ शर्मा को वार्ड नं.-7 से तथा अपने भाई मुनेश शर्मा को वार्ड नं.-6 से निगम चुनाव लड़वा दिया। परिणाम आप सबके सामने हैं। जनता ने इन्हें चुनावों में उसी बुरी तरह धूल चटाकर घर बैठा दिया जिस तरह गत विधानसभा चुनावों में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़े नगेन्द्र भड़ाना ने उस समय प०शिवचरणलाल शर्मा बुरी तरह पराजित कर घर में बैठा दिया था।
हालात यह हैं कि नगर निगम की राजनीति करने वाले प०शिवचरणलाल शर्मा का परिवार अब चुनावों में अपनी पराजय का मुंह देखने के बाद घर में घूसा बैठा है जहां उनकी पॉलिश करने वाला कोई नहीं है। जनता ने 8 जनवरी को हुए नगर निगम चुनावों में वार्ड नं.-7 से खड़े हुए सौरभ शर्मा का बल्ब फोड़कर तथा वार्ड नं.-6 मुनेश शर्मा का नंगाड़ा तोड़कर प०शिवचरणलाल शर्मा की तीनों पीढिय़ों को उन्हें उनकी राजनैतिक हैसियत बता दी है।

15781805_1040793229377506_158572062230382791_n Munesh Sharma


Related posts

हवाई नेताओं की तरह नहीं आखरी सांस तक समाज के उत्थन के लिए काम करते रहेंगे: सिंगला

Metro Plus

ऐसा क्या हुआ कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा अचानक पहुंच गए जजपा नेता धर्मपाल यादव के घर?

Metro Plus

विकास चौधरी के नेतृत्व में पीडि़त परिवार के सैकड़ों मौजिज लोगों ने पुलिस आयुक्त सुभाष यादव लगाई सुरक्षा की गुहार

Metro Plus