मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चण्डीगढ़, 23 जनवरी: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अंकुर गुप्ता ने बताया कि राज्य में 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को पंचकूला के सैक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसका मुख्य विषय युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण होगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशेष अतिथि मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी होंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन मतदान केन्द्र स्तर पर पहली बार मतदाता बने मतदाताओं को उनके फोटो पहचान पत्र भी वितरित किए जाएंगे तथा जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर स्कूल तथा कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अंकुर गुप्ता ने बताया कि खण्ड स्तर से जिला स्तर तक आयोजित हुई निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय समारोह में आकर्षित नकद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा मतदान स्तर के ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबल अधिकारियों, जिनका कार्य मतदाता बनाने तथा मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाने में सराहनीय रहा है, सम्बन्धित उपायुक्तों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी स्तरों पर आयोजित किए जाने वाले समारोह के दौरान सभी उपस्थितजनों को मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 जनवरी, 2017 की अहर्ता तिथि के आधार पर किया गया, जिसका अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी, 2017 को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 1.60 लाख नये मतदाता बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के मतदाताओंं की कुल संख्या 1 अक्तूबर, 2016 को प्रकाशित ड्राफ्ट के अनुसार 1.67 करोड़ थी, जो बढ़कर 1.68 करोड़ हो गई है। उन्होंने बताया कि आयोग हर सम्भव प्रयत्न करेगा कि राज्य की मतदाता सूचियां त्रुटिरहित बनें और कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे।
श्री गुप्ता ने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की कि वे जिला स्तर व राज्य स्तर के समारोहों में शामिल हों तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों की गरिमा बढ़ाएं।