Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

दयानन्द कॉलेज फॉर वूमेन में तिरंगा झण्डा फहराया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जनवरी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर के.एल. मेहता दयानन्द कॉलेज फॉर वूमेन की प्राचार्या महोदया डॉ० वन्दना मोहला ने एन.एस.एस. की छात्राओं के साथ तिरंगा झण्डा फहराया और छात्राओं को देशभक्ति की भावना से पे्ररित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस यूनिट 1 और यूनिट 2 की कॅार्डिनेटर अल्का सत्या और सुदेश कुमारी भी उपस्थित थी। छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर देशभक्ति के गीत गाए। इसके साथ लड्डू वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

 


Related posts

जरुरतमंदो के बीच अपना प्यार बांटकर करें नववर्ष की शुरूआत: रविंद्र डुडेजा

Metro Plus

एसटी कोटे में शामिल करने के लिए योगी समाज ने दी चेतावनी

Metro Plus

DLF Industries Association ने मोदी की MSME Industries में प्लांट व मशीनरी के लिये निवेश तथा वार्षिक टर्नओवर की सीमा में बढ़ोतरी का स्वागत किया

Metro Plus