मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जनवरी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर के.एल. मेहता दयानन्द कॉलेज फॉर वूमेन की प्राचार्या महोदया डॉ० वन्दना मोहला ने एन.एस.एस. की छात्राओं के साथ तिरंगा झण्डा फहराया और छात्राओं को देशभक्ति की भावना से पे्ररित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस यूनिट 1 और यूनिट 2 की कॅार्डिनेटर अल्का सत्या और सुदेश कुमारी भी उपस्थित थी। छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर देशभक्ति के गीत गाए। इसके साथ लड्डू वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।