मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जनवरी: राज्य खेल परिसर सैक्टर-12 में हुई गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सैक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य संसदीय सचिव डॉ. कमल गुप्ता ने ट्राफी देकर स्कूल की टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त समीरपाल सरो, पुलिस कमिश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी, निगम आयुक्त सोनम गोयल सहित जिले कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित राजनेता भी मौजूद थे।
गौरतलब रहे कि डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं की टीम इससे पहले भी देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर फरीदाबाद जिले व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।
स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.बिमला वर्मा ने स्कूल की टीम को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह देश-विदेश में स्कूल और फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करने की उम्मीद जाहिर की है। वहीं शहर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.बिमला वर्मा को बधाई है।