Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

संगीत का जीवन में काफी महत्व है: अमन गोयल

स्वर मंदिर कला आश्रम का तजेन्द्र इंडियन आईडियल में 8वें स्थान पर अपनी जगह बना चुका है: राकेश शर्मा
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 फरवरी: संगीत का जीवन में काफी महत्व होता है यह उद्गार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सैक्टर-16 स्थित स्वर मंदिर कला आश्रम में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित गीत-संगीत परफारमेंस के शुभारंभ अवसर पर कहे।
इस मौके पर आश्रम के डॉयरेक्टर एवं संगीत गुुरू राकेश शर्मा ने अमन गोयल का स्वागत किया। अमन गोयल ने कहा कि एक संगीत ही वह माध्यम है जो कि आपके मन मस्तिष्क को तरोताजा रख सकता है और अच्छा संगीत हो तो वह हमारे जीवन में काफी कुछ परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ताकि छुपी हुई प्रतिभाएं आगें आ सके।
इस अवसर पर संगीत गुुरू एवं डॉयरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि स्वर मंदिर कला आश्रम का मुख्य उद्वेश्य बच्चो को सगीत में परिपक्व बनाना है और इसी के चलते आज हमारे मंदिर का ही तजेन्द्र सिंह इंडियन आईडियल के टॉप 8 में अपनी जगह बना चुका है जोकि हमारे लिए तो गर्व की बात है ही साथ ही साथ फरीदाबाद के लिए भी गौरव की बात है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की आयु के युवा व बाल वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है जिन्होंने गु्रप कत्थक डांस, बालीवुड संगीत, तबला, सोलो डांस, सोलो संगीत सहित अन्य कई तरह की एक्टिीविटीज का प्रदर्शन कर अपनी कला को हमारे सामने प्रस्तुत किया है।
इस मौके पर एंकर डॉ० सुनील कश्यप ने अपने मनमोहक अंदाज से आए हुए सभी लोगों का मन-मोहा और सभी बच्चों का हौसला अफजाई किया। जिसकी सभी उपस्थित अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।


Related posts

Shivaji School की दो छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में जीता Gold Medal

Metro Plus

सड़क पर चलने वाले स्कूल वाहन अब होगें जब्त! जानें क्यों?

Metro Plus

…जब विधायक मूलचंद शर्मा पर बरसी शारदा, कहा शहीदों की शहादत का किया अपमान। जानिये कैसे?

Metro Plus