Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

एफएमएस में किया गया वार्षिक प्रदर्शनी-2017 का आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 फरवरी: फरीदाबाद मॉडल स्कूल, सैक्टर-31 में वार्षिक प्रदर्शनी-2017 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में इलैक्ट्रॉनिकस डिपार्टमैंट की प्रोफेसर डॉ० ममता सैनी, सीनियर रोटेरियन श्रीमती तथा अनिल बहल, प्रसिद्ध उद्योगपति सुनील गुप्ता, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेजीडेंट जे.पी. मल्होत्रा, हरियाणा सरकार की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस. मलिक, एफएमएस मैनेजिंग कमेटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ए.के. मलिक व सैक्टर-48 की भूतपूर्व प्रधानाचार्या राज मलिक अतिथियों के रूप में मौजूद थे। उन्होंने बच्चों से वार्तालाप करते हुए उनकी प्रशंसा की व उन्हें शानदार मॉडल बनाने के लिए बधाई दी।
प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर, व आर्ट एंड क्राफ्ट आदि विषयों में शानदार मॉडल व प्रोजेक्टस जैसे इलैक्टॉनिक के्रन, साउंड प्रोड्यूसिंग इंस्ट्रयूमेंट, ओजोन डिप्लिएशन, केपिलरी सिस्टम, गोइंग ग्रीन, थ्री सैक्टर ऑफ ईकोनोमी, सर्कल ऑफ इल्यूमिनेशन, बॉयलोजिकल मैगनीफिकेशन, चिपको मूवमैंट, गणित की आकृतियां, जरनी ऑफ व्हील्स, ट्रांसमिशन मिडिया आदि बनाए व इंगलिश और फैं्रच में उनकी प्रस्तुति की।
अभिभावकों व अतिथियों को अपनी कलाकारी, विभिन्न विषयों में अपने ज्ञान व उनके उचित प्रयोग का प्रदर्शन दिया। बच्चों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण मुद्दों व क्रियात्मक कार्यों ने सभी अतिथियों व अभिभावकों को प्रभावित किया।
फरीदाबाद मॉडल स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक व प्रधानाचार्या शशि बाला ने बच्चों की प्रशंसा की व उन्हें इसी तरह और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

Related posts

सामाजिक विकास मंच ने सुमित गौड़ के कार्यालय पर मनाया 5वां स्थापना दिवस

Metro Plus

केजरीवाल की मोदी से अपील, एसीबी पर नियंत्रण छोड़ें

Metro Plus

कांवडिए अपने पास गैस सिलैण्डर, हाकी, लाठी, डंडा, बेसबाल व बैट इत्यादि नही रखेंगें: उपायुक्त

Metro Plus