मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 फरवरी: सैक्टर-16 मेट्रो हॉस्पिटल से सनफ्लैग चौक तक इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य की शुरूआत हो गई है। इस कार्य का शुभारंभ युवा भाजपा नेता और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल और बीजेपी के अजरौंदा मंडल के अध्यक्ष ललित सैनी ने किया।
इस मौके पर बीजेपी के सैंकडो कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। 20 लाख की लागत के इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि ये कार्य पूरी रफ्तार से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क सुधार और सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।