मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 फरवरी: ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी क्लब फाउन्डेशन फरीदाबाद के सौजन्य से ‘अन्र्तराष्ट्रीय इंडो टर्किश सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। टर्की से आए ये विशेष अतिथिगण रॉटरी क्लब के सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। दोनों राष्ट्रों के सदस्य मिलकर मानवता की सेवा हेतु तथा विश्व शांति के लिए मिलकर कार्यरत रहते हैं। ‘अतिथि देवो भव की संस्कृति को निभाते हुए इस उपलक्ष्य में विदेशी अतिथियों के समक्ष स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। भारतीय कला का प्रतीक ‘अद्र्धनारीश्वर ‘ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
ग्रेंड कोलम्ब्स के निदेशक सुरेश चंद्र ने तथा इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुकुमार देव श्योराण ने अपने सदस्यों के साथ इस्तानबुल से आए इस विदेशी अतिथि दल का हार्दिक अभिनंदन किया। डीजीएन रोटेरियन विनय भाटिया तथा पुनीता भाटिया ने भी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत अतिथि दल को भारतीय शरद् ऋतु का जलपान करवाया गया।