Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

मार्डन कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने हॉफ मैराथन दौड़ में बाजी मारी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 फरवरी: मार्डन कान्वेंट स्कूल सैक्टर-46 की छात्र-छात्राओं ने हॉफ मैराथन दौड़ में भाग लिया। सैक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में हुई इस मैराथन दौड़ में मार्डन कान्वेंट के साहिल बैंसला ने दूसरा तथा शिवानी कुमारी ने तीसरा प्राईज जीता। मैराथन में विजयी होने पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कोच रंजना सक्सेना के साथ खुशी मनाई और उनका आर्शीवाद लिया। स्कूल की डॉयरेक्टर सपना मिश्रा तथा प्रिंसीपल अर्पणा शर्मा ने विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभमामनाएं दी हैं। इस हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजत डाक्टर टूडे तथा खुशी एक अहसास नामक एनजीओ द्वारा किया गया था।


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में एलीमेंट्स कलमायका का दूसरा दिन

Metro Plus

Resource Utilization Enhances Productivity & all Stakeholders have equal role & responsibility

Metro Plus

प्राइवेट लैबों के खिलाफ जाने क्यों होगी सख्त कार्रवाई ?

Metro Plus