Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

मार्डन कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने हॉफ मैराथन दौड़ में बाजी मारी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 फरवरी: मार्डन कान्वेंट स्कूल सैक्टर-46 की छात्र-छात्राओं ने हॉफ मैराथन दौड़ में भाग लिया। सैक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में हुई इस मैराथन दौड़ में मार्डन कान्वेंट के साहिल बैंसला ने दूसरा तथा शिवानी कुमारी ने तीसरा प्राईज जीता। मैराथन में विजयी होने पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कोच रंजना सक्सेना के साथ खुशी मनाई और उनका आर्शीवाद लिया। स्कूल की डॉयरेक्टर सपना मिश्रा तथा प्रिंसीपल अर्पणा शर्मा ने विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभमामनाएं दी हैं। इस हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजत डाक्टर टूडे तथा खुशी एक अहसास नामक एनजीओ द्वारा किया गया था।


Related posts

यौन शोषण प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं

Metro Plus

प्ले बैक सिंगर ऋचा शर्मा ने म्यूजिकल इवनिंग में बिखेरा सूरों का जादू

Metro Plus

लंदन में सिस्टम हैं पर आदमी नहीं हैं और भारत में आदमी हैं तो सिस्टम नहीं: अमर बंसल

Metro Plus