मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 फरवरी: मार्डन कान्वेंट स्कूल सैक्टर-46 की छात्र-छात्राओं ने हॉफ मैराथन दौड़ में भाग लिया। सैक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में हुई इस मैराथन दौड़ में मार्डन कान्वेंट के साहिल बैंसला ने दूसरा तथा शिवानी कुमारी ने तीसरा प्राईज जीता। मैराथन में विजयी होने पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कोच रंजना सक्सेना के साथ खुशी मनाई और उनका आर्शीवाद लिया। स्कूल की डॉयरेक्टर सपना मिश्रा तथा प्रिंसीपल अर्पणा शर्मा ने विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभमामनाएं दी हैं। इस हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजत डाक्टर टूडे तथा खुशी एक अहसास नामक एनजीओ द्वारा किया गया था।