Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

जामिया मिलिया यूर्निवसिटी की साईकल रैली को पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल से झंडी दिखाकर रवाना किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 फरवरी: मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्वेश्य को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया यूर्निवसिटी द्वारा एक साईकल रैली निकाली गई है। आज इस साईकल रैली को फरीदाबाद के पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल पावटा से एसीपी बीर सिंह तथा स्कूल के प्रधानाचार्य नरेन्द्र परमार ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया। इससे पहले इस रैली का स्कूल प्रांगण में भव्य स्वागत कर उन्हें वहां जलपान भी करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेन्द्र परमार ने एसीपी बीर सिंह, प्रोफेसर एन.यू.खान तथा डॉ.आबिद का फुलों का बुके देकर तथा पाईनवुड बोर्डिंग स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर इस दल में शामिल लोगों का स्वागत किया।
रैली में शामिल प्रोफेसर व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य नरेन्द्र परमार ने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती हैं, देवता भी वहीं निवास करते हैं। इसलिए हमें नारियों का सम्मान करते हुए कन्या भ्रुण हत्या पर पुर्ण रूप से रोक लगानी चाहिए। विश्व में केवल भारतवर्ष ही ऐसा राष्ट्र हैं जहां भारत की धरती को माता का दर्जा दिया गया है।
काबिलेगौर है कि बीती रात इस साईकल रैली में शामिल करीब 40 प्रोफेसर व विद्यार्थी गांव धौज में वाईल्ड कैम्प के तहत रूके थे जहां पुलिस कमिश्नर डॉ०हनीफ कुरैशी ने भी इनके साथ रात्रिभोज किया। गौरतलब रहे कि पुलिस कमिश्नर डॉ०हनीफ कुरैशी जामिया मिलिया इस्लामिया यूर्निवसिटी के छात्र रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने उक्त साईकल रैली में सवार लोगों की हौंसलाअफंजाई के लिए उनके साथ अपना समय बिताया।
इस अवसर पर पावटा गांव के सरपंच जियाराम, पूर्व सरपंच हेमचंद, बदलेराम, बाबु जीतराम, धौज पुलिस चौकी इंचार्ज जगमाल आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।



Related posts

भाजपा के 10 सालों की महंगाई व भ्रष्टाचार के चलते यह लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचार बनाम ईमानदारी के बीच है: महेंद्र प्रताप

Metro Plus

RWC-17 के प्रधान बने कमल जख्मी, विपुल गोयल ने मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद!

Metro Plus

मानवता की सेवा ही ईशवर की सच्ची भक्ति है: मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus