Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

एसवाईएल खुदाई अभियान में दिखेगी पलवल की अलग छटा: महावीर चौहान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,17 फरवरी: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला के आह्वान पर आगामी 23 फरवरी को अंबाला (इस्लामपुर) से इनेलो द्वारा शुरू की जाने वाले एसवाईएल नहर की खुदाई अभियान में पलवल जिले की भी भारी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इनैलो के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी महवीर सिंह चौहान ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
इसी कड़ी में उन्होंने औरंगाबाद, मीत्रोल, पंचवटी कॉलोनी, आदर्श नगर का दौरा कर नुक्कड सभाओं के माध्यम से लोगों को उक्त अभियान को सफल बानने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। सभाओं में इनेलो नेता चौहान का जगह-जगह पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया वहीं एकमत से आश्वासन दिया कि यहां के लोग भी फावड़े-कस्सी आदि लेकर नहर खुदाई में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।
नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ इनेलो नेता महावीर चौहान ने कहा कि एसवाईएल के निर्माण पर जहां भाजपा व कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है वहीं विधायक अभिय सिंह चौटाला हरियाणा के हितों को लेकर जवान के धनी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का मामला स्व. ताऊ चौधरी देवीलाल की सरकार में शुरू हुआ था और इसे अंजाम तक भी इनेलो ही पहुंचाएगी और विधायक अभय चौटाला पूर्व उप:प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के सपनों को पूरा कर यहां के लोगों को उनका हक दिलाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के लिए एसवाईएल का पानी किसानों की जीवनरेखा है। सरकार एसवाईएल नहर का पानी लाने के लिए गंभीर दिखाई नहीं पड़ती है। उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करना तो दूर की बात सरकार किसानों को उनका समर्थन मूल्य भी नहीं दे पा रही है वहीं युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें नोटबंदी की कतारों में खड़ा कर उनका अपमान करने का काम किया गया तथा आज फरवरी आधी बीत जाने के बावजूद एटीएमों पर लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं और इससे भ्रष्टाचार व कालाधन खत्म नहीं हुआ, बल्कि भाजपा नेताओं की पौ बारह हुई है।
इनैलो नेता श्री चौहान ने जाट आंदोलन को भाजपा सरकार की विफलता करार देते हुए कहा कि भाजपा की कथनी व करनी के अंतर के चलते ही प्रदेश में आज जाट धरनों पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में जातिवाद का जहर खोलने का कार्य कर रही है लेकिन धरनों पर जाटों के साथ बैठे 36 बिरादरी के लोगों ने बता दिया है कि उनके यह मंसूबे कभी पूरा नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि एक साल पूर्व प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जाटों को विश्वास दिलाया था लेकिन हरियाणा सरकार ने जाटों की मागों को न मानकर वायदा खिलाफी की है। उन्होंने वार करते हुए कहा कि सरकार बार-बार सिर्फ अधिकारियों के तबादले करने में ही लगी हुई है। सत्ता में आने से पूर्व जनता के साथ जो वायदे किए गए थे, वो छलावा मात्र साबित हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह 23 फरवरी को एसवाईएल नहर की खुदाई के लिए अंबाला के इस्माइलपुर गांव पहुंचकर पलवल की अलग छाप छोडऩे का कार्य करें।


Related posts

Haryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal releasing the 8th edition of book entitled “Kadve Parvachan”

Metro Plus

निजी स्कूलों की आज की हड़ताल असंवैधानिक व गैर-कानूनी: अभिभावक एकता मंच

Metro Plus

सत्तारूढ़ दल के मंत्री, सांसद व विधायकों के खिलाफ अभिभावक एकता मंच ने मोर्चा खोला

Metro Plus