Metro Plus News
राजनीतिहरियाणा

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है भाजपा सरकार: चमेली सोलंकी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,17 फरवरी: जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी ने कहा है कि शिक्षा ही मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र है जो जीवनभर काम आता है इसलिए हमें स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी शिक्षित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। श्रीमती सोलंकी को पलवल के हूडा सैक्टर-2 स्थित तक्षशिला स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहीं थी।
इस अवसर पर उनका स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से जहां स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं उन्हें शिक्षिकाओं द्वारा बुक्के भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन एमआर परसवाल ने की जबकि इस मौके पर एसओएस के चेयरमैन लिखीराम आर्य, वरिष्ठ युवा भाजपा नेता दिनेश घर्रोट, बिजेन्द्र पाठक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सयांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से फिल्मी धुनों पर जमकर नृत्य कर खूब समां बांधा। समारोह में बच्चों के अलावा आस-पास के सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे।
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी ने बेटियों को पढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार रूप प्रदान करते हुए बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल दे रही है इसलिए सभी बेटी को शिक्षत करने पर विशेष बल दें। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बेटी अपने मायके व ससुराल दो कुलों को संस्कार प्रदान करती है तथा आज की नारी किसी भी स्थान पर पुरूष वर्ग से कहीं भी पीछे नहीं है चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या फिर व्यवसाय सभी क्षेत्रों में नारी अगृणी भूमिका निभा रही है।
उन्होंने भाजपा को सही मायनों में महिला हितैषी होने का प्रमाण देते हुए कहा कि इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि आज देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा की अध्यक्ष की कुर्सी को भी एक महिला ही सुशोभीत की रही है वहीं पलवल जिले की सबसे बड़ी कुर्सी जिला परिषद की चेयरपर्सन जो राज्यमंत्री के समक्ष का दर्जा होता के रूप में आपकी बेटी चमेली देवी सोलंकीर वरिराजमान है वहीं पलवल नगर परिषद की चेयरपर्सन व वाईस चेयरपर्सन के पद पर भी महिलाएं ही सुशोभीत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने महिला शसक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए जहां हरियाणा के सभी जिलों में अलग से महिला थाने बनाए हैं वहीं पलवल में महिलाओं के लिए अलग से महिला बस सेवा शुरू की गई है।
समारोह के अंत में मुख्यअतिथि जिप चेयरपर्सन चमेली ने स्कूल के मेद्यावी बच्चे जिन्होंने शिक्षा व स्पोर्टस में पलवल का नाम रोशन किया उन्हें मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह में प्रिंसीपल कुसुमलता, अमितेश, साधना, राधा, सीमा, स्वेता आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।


Related posts

भौतिक प्रगति के साथ आध्यात्मिक प्रगति भी आवश्यक: सद्गुरु माता

Metro Plus

आधुनिक शिक्षा में आरएसएस की विचारधारा का मिश्रण बेहद जरूरी: विपुल गोयल

Metro Plus

खिलाड़ियों को लगेगा झटका, अब खेल कोटे से नहीं बन सकेंगे DSP

Metro Plus