Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

Fogaat School के वार्षिकोत्सव PARVAAZ-2017 में स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

स्कूल के वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों को उत्थान की ओर अग्रसर करते है: सतीश फौगाट
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 फरवरी: नगर-निगम सभागार में फौगाट पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी द्वारा अपना वार्षिक उत्सव परवाज-2017 बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो की छठा के साथ-साथ ताइक्वॉन्डों प्रदर्शन अभिभावक-दर्शकों को खूब भाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में ए-वतन ए-वतन, भर दो झोली मेरी या मोहम्मद, हरियाणवी नृत्य, सेमी क्लासिकल,अक्रोडान्स व कॉन्टेम्प्रोरी नृत्य शैली का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर छोटे नर्सरी कक्षा के बच्चों ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा की आकर्षक प्रस्तुति दी। पिछले शैक्षिक वर्ष में अपनी-अपनी कक्षा में अव्वल, दोयम व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को स्कूल के संस्थापक चौ० रणवीर सिंह ने इनाम देकर सम्मानित किया। स्कूल के श्रेष्ठ अध्यापक व अध्यापिका को समय पाबंद व नियमित वर्ग में उषा सिंह व कुणाल राजपूत को 1100-1100 रुपए व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और पिछले 16 वर्षों में तय किए संघर्षपूर्ण सफर के बारे में बताया तथा सभी उपस्थित अभिभावकगणों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए स्कूल प्रबंधक दयाचंद मंझावली, विजेंद्र सिंह नवादा, विजेंद्र चौहान प्याला, रमेश चंद्र पाल, आरके गुप्ता, हरीश वैष्णव, रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल टाउन फरीदाबाद के प्रधान अनिल गुप्ता, प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता, फौगाट स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, स्कूल स्टाफ हेमलता, दीपचंद डागर, पूनम, गोविन्द, वीणा, सरिता, मोनू, हिमानी, शहनाज, रेनू माथुर, रेनू विस्वकर्मा, ममता पचौरी, शीतल, शीतू कुशवाहा, ज्योति, अर्चना, सोनू हुड्डा, निर्मल डागर, मनीषा, जीशान अली, माया, संगीता रावत, राज बाला, संगीता यादव, गीता, सीमा सिंह, शशि मिश्रा, महावीर जादौन, राहुल, विक्की, रिंकू ठाकुर, पंकज त्यागी, विवेक असवाल और पूर्णिमा आदि उपस्थित थे।

 


Related posts

एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान में की भागीदारी

Metro Plus

नगर निगम चुनावों में एसी चौधरी की चौधराहट निकालने को तैयार बैठी है वार्ड नंबर-14 की जनता

Metro Plus

जनता को मूलभूत सुविधाएं सही समय पर देना हमारी प्राथमिकता: मूलचंद शर्मा

Metro Plus