Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लायंस क्लब के लीडर्स के प्रतिनिधिमंडल ने किया नगर-निगम फरीदाबाद की नवनियुक्त महापौर सुमन बाला का स्वागत

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 फरवरी: लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड एवं लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन के लायन लीडर्स का एक प्रतिनिधिमंडल नगर-निगम फरीदाबाद की नवनियुक्त महापौर सुमन बाला से मिला और उनका बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर आए हुए लायन लीडर्स का आभार जताते हुए महापौर सुमन बाला ने कहा कि आप सभी का सहयोग व आशीर्वाद विकास कार्यो को आगे बढ़ायेगा। उन्होंने कहा कि नगर- निगम का मुख्य ध्येय शहर की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना और उसके लिए मैं और मेरी पूरी टीम कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्वेश्य यही है कि फरीदाबाद क्षेत्र के सौदर्यीकरण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे और फरीदाबाद विश्व के मानचेस्टर पर अपना स्थान बना सके।
इस अवसर पर लायन आरके चिलाना ने कहा कि लायन क्लब सदैव सामाजिक कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम की नव-नियुक्त टीम का लायन लीडर्स स्वागत करते है और हमें पूर्ण विश्वास है कि उन्हें जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी उस जिम्मेवारी को वह पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभायेंगे।
इस अवसर पर लायन सतीश परनामी, लायन आरके गोयल, लायन के गुप्ता, लायन प्रवीण गर्ग, लायन विनोद गर्ग, लायन संजीव गर्ग सहित उपस्थित लायन लीडर्स ने महापौर को शुभकामनाएं दी।


Related posts

PD लखानी की धर्मपत्नी सुमन लखानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया! जानें क्यों?

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशंस में नए छात्रों के स्वागत में फ्रैशर्स फिएस्टा-2015 का आयोजन

Metro Plus

Abhirashi Group: जैन बंधुओं ने New Year पर लोगों को 2020 किलो दूध पिलाकर दिया नशे से दूर रहने का संदेश।

Metro Plus