Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सीमा त्रिखा ने 10 लाख की लागत से बने जिम किया जनता को समर्पित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 फरवरी: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता को वह सभी सुविधाएं मुहैया होंगी जिसकी उनको जरूरत है। यह विचार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा ने 2 नम्बर के ब्लाक जनसहयोग पार्क, 3 नम्बर एफ ब्लाक, 21ए सैक्टर अपना पार्क में लगभग 10 लाख की लागत से 3 जिम जनता को समर्पित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी विकास कार्य हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओं के तहत किए जा रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थितजनों को कहा कि आपका प्यार और विश्वास सदैव बनाये रखते हुए क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को बनाये रखना ही मेरा पहला ध्येय है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा एक समान विकास कार्य हो रहे है जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भी प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा इसके साथ-साथ फरीदाबाद के विकास में सबसे अह्म भूमिका केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की भी हैं उनके नेतृत्व में फरीदाबाद ने वह मुकाम हासिल किया है जिसका फरीदाबाद असली हकदार था।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जनता को सुंदर पार्क, सुंदर सड़के सहित अन्य सभी सुविधाओं का तोहफा मिल रहा है जिसका श्रेय हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री को जाता है। उन्होंने कहा कि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए भाजपा कटिबद्ध है और सदैव रहेगी इसका मैं आप सभी को वादा करती हूं। उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख का साथी बनकर जनता को हर सुविधाएं मुहैया कराना ही मेरा लक्ष्य है।
इस मौके पर उनके साथ पंडित सुरेंद्र शर्मा, बिशम्बर भाटिया, मनोज नासवा, सतीश चंदीला, अमित आहूजा, संजय महेंदरू, मनु सिंह, ओमप्रकाश, अमित अरोरा, संजय अरोरा, संचित अरोरा, गौरव बत्रा सहित अन्य क्षेत्र के गणमान्य लोग व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 


Related posts

9 माह से 15 साल तक के लिए टीकाकरण जरूरी: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

We propose to transform your personality & performance through this Training: J.P. Malhotra

Metro Plus

FMS में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Metro Plus