Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेजुडेशन-डे में छोटे-छोटे बच्चों ने अनेकता में एकता पर प्ले प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 20 मार्च: शिक्षा में सफलता के दो ही मूल मंत्र हैं कड़ी मेहनत और दृड़ संकल्प। जो व्यक्ति इन दोनों मंत्रों पर खरा उतरता है, वह जीवन में कभी पीछे नहीं रह सकता। यह कहना था केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का। वे यहां ग्रेटर फरीदाबाद स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेजुडेशन-डे के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समारोह में मौजूद अभिभावकों व शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने की। इस अवसर पर हरियाणा प्रोग्रेसेसिव स्कूल्ज कांफ्रेस (एचपीएससी)के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.गोंसाई, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, नरेन्द्र परमार, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रेजिडेंट इलेक्ट रो.नवीन गुप्ता, डॉ.सुभाष श्योराण, राजीव गिरधर उर्फ गोल्डी, बी.डी.शर्मा आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। स्कूल के चेयरमैन टी.एस.दलाल तथा डॉयरेक्टर प्रयास दलाल ने आए हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि कृष्णपाल गुर्जर व श्रीमती सीमा त्रिखा ने दीप प्रज्जवलित करके की। कार्यक्रम की थीम मैजिकल इंडिया थी जिसमें प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने विभिन्न राज्यों की विशेषताएं दिखाते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अनेकता में एकता के तहत जो संदेश बच्चों ने अपने प्ले के माध्यम से अतिथिगणों को दिया वो वास्तव में काबिलेतारिफ था।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बुलंदी की ऊंचाईयों को छूते हुए दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दो की छात्रा धनश्री तहलानी व ओलंपियाड में 132वां स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा दो की रागी अग्रवाल सहित होनहार छात्रों एवं उनके अभिभावकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन टी.एस. दलाल एवं श्रीमती रश्मि सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।


Related posts

Vidyasagar International School में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी गेम्स का आयोजन किया गया

Metro Plus

24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस का आयोजन किया जाएगा: उपायुक्त

Metro Plus

यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया नेवी चीफ ऑफिसर दिनेश को सम्मानित

Metro Plus