Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीति

शिव महापुराण कथा में किया गया शिव-पार्वती का विवाह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मार्च: प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ वूमैन सोसायटी द्वारा सैक्टर-9 के सदभावना पार्क में आयोजित विशाल शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन मां पार्वती के विवाह का सजीव चित्रण किया गया। इस अवसर पर रावल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन सी.बी.रावल तथा स्थानीय निगम पार्षद धनेश अदलखा विशेष तौर पर मौजूद थे। वृंदावन से आई परम श्रद्वेय व्यास मां भावना ने शिव-विवाह करवा कर उनके बारे में भक्तों को जानकारी दी।
बड़ी भारी संख्या में भक्तों ने यहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, प्रतिमा गर्ग, वंदना मदान, रेखा जिंदल, शिखा कश्यप, ममता सिंगला, राज गर्ग, प्रभा गोयल, अशी बंसल, ज्योति यादव, इंदू केजरीवाल, रचना गुप्ता, शशि गुप्ता, दया गुप्ता, कांता बंसल, रंजना गर्ग, निमी अग्रवाल, पूजा बंसल, लता मित्तल, कमलेश, आभा शर्मा, रमा शर्मा, रिक्की चौधरी तथा नीरज सहित संस्था की बाकी सदस्यों के साथ सभी भक्तजनों ने शिवभक्ति के भजनों के साथ झुमकर पूरा आनन्द लिया।  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Related posts

Innerwheel Club of Faridabad Central ने भोजपुरी अवधी समाज को 51 हजार का चैक दिया

Metro Plus

नॉन कन्फर्मिंग एरियाज को लेकर मुख्यमंत्री से मिला लघु उद्योग भारती का शिष्टमंडल।

Metro Plus

आयशर स्कूल की दीक्षा पांडे जिला स्तर पर प्रथम रही

Metro Plus