Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल की छात्रा आर्ची यादव को किया राज्यपाल ने सम्मानित

मिनी नेशनल आर्चंरी प्रतियोगिता में ब्रांज मैडल जीतने पर हरियाणा सरकार ने दी डेढ़ लाख की राशि
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मार्च: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आर्ची यादव को हरियाणा के राज्यपाल महामहिम कप्तान सिंह सोलंकी ने सम्मानित किया है। आर्ची यादव को इस अवसर पर डेढ़ लाख रुपए की धनराशि भी प्रदान की गई। आर्ची को यह सम्मान बीते वर्ष आयोजित मिनी नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में दो ब्रांज मैडल जीतने पर दिया गया।
गौरतलब है कि आर्ची यादव ने नेशनल आर्चरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में 2 ब्रांज मैडल जीते थे। महामहिम राज्यपाल ने हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय भारत केसरी दंगल-2017 के शुभारंभ अवसर पर आर्ची यादव को धनराशि का चेक भेंट किया। उनके साथ खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहे।
इस अवसरपर प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि हरियाणा राज्य देश का एक ऐसा प्रदेश है जिसने ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन में एक तिहाई पदक जीतकर देश में आगे हैं। खेल मंत्री श्री विज ने भी प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अंर्तराष्ट्रीय मापदंडो पर आधारित सौ अखाड़े, स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरियां स्थापित करने की बात कही।
सम्मान पाने के बाद बातचीत के दौरान स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि हमारे स्कूल और क्षेत्र की बेटी प्रदेश और राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रही है। उसकी मेहनत और लगन को हम पूरा सपोर्ट करेंगे और हमें आशा है कि जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएगी। श्री यादव ने कहा कि देश में छोटी बच्चियों को सशक्त करने के साथ-साथ समाज में लड़कियों की गिरती संख्या के अनुपात के मुद्दे को बताने के लिए एक उद्वेश्यपूर्ण ढंग से एक राष्ट्रव्यापी योजना की शुरुआत भी हुई है जिसका नाम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। लड़कियों के प्रति लोगों की विचारधारा में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही ये योजना भारतीय समाज में लड़कियों की महत्ता की ओर भी इंगित करता है। आर्ची की सफलताएं समाज की घिसी पिटी मानसिकताओं को बदलने में मदद करेगी। आर्ची की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि बेटियां को समान अवसर मिलें तो वे किसी भी ऊंचाई को छू सकती हैं। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने भी आर्ची को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, श्याम सिंह राणा, सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, एचपीएससी सदस्य नीता खेड़ा, एसपी अभिषेक जोरवाल, राजीव शर्मा, सूरजपाल अम्मू, कुश्ती संघ के सचिव वीएस प्रसून, अतिरिक्त निदेेशक ओपी शर्मा, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ० केके खंडेलवाल, डीसी प्रभजोत सिंह, जगदीप सिंह, ओपी शर्मा, एसडीएम सुभाष चंद्र, कमिश्नर गगनदीप सिंह, अरूण कांत, डॉ० अनिल दत्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
आर्ची यादव का परिचय:-
मंझावली गांव के किसान परिवार की बेटी आर्ची यादव तीरंदाजी में जिले का नाम रोशन कर रही हैं। वे ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं। पिता के मिल रहे सहयोग से पढ़ाई के साथ तीरंदाजी का प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। अब वे अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं। आर्ची की तीरंदाजी के प्रति रुचि को देखते हुए उनके माता-पिता भी उनके आगे बढऩे में पूरा सहयोग किया। 15 वर्षीय आर्ची यादव के पिता राजेंद्र यादव दोनों ही गांव में खेती कर करते हैं। आर्ची यादव विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं।
आर्ची यादव को क्या बोले पिता:-
आर्ची यादव के पिता राजेंद्र यादव का कहना है कि मैं बेटी को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर खिलाने का प्रयास कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि आर्ची भी कड़ी मेहनत कर रही है। मेरे लिए मेरी बेटी बेटे के समान ही हैं।
आर्ची यादव की उपलब्धियां:-
आर्ची ने 2014 में रतिया में हुई 33वीं राज्यस्तरीय कन्या प्रतियोगिता में भागीदारी की। इसमें आर्ची ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। इसके बाद झारखंड में हुई स्कूल नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता में रजत पर निशाना लगाया। अक्टूबर 2015 में फरीदाबाद में हुई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया। हिसार में 24 से 26 अक्टूबर 2015 तक हुई ओपन स्टेट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इसके साथ आर्ची का सिलेक्शन हरियाणा के ओलंपिक मिशन के लिए भी हुआ है। आर्ची कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक जीत चुकी हैं।

 

 

 


Related posts

नकारात्मक की बजाए सकारात्मक व खोजी खबरों पर ध्यान दें पत्रकार: डा०अमित अग्रवाल

Metro Plus

MSME Sector को निरंतर जागरूकता व डेवलपमैंट के प्रति कार्यरत होना जरूरी है

Metro Plus

FMS के नन्हे-मुन्हे स्कूली बच्चों ने मनाया रक्षा बंधन का पर्व

Metro Plus