मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मार्च: प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ वूमैन सोसायटी द्वारा सैक्टर-9 के सद्भावना पार्क में करवाई जा रही शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, महापौर सुमनबाला, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के चेयरमैन एच.एस.मलिक, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रेजिडेंट इलेक्ट रो.नवीन गुप्ता, रावल एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन सी.बी.रावल एडवोकेट, निगम पार्षद धनेश अदलखा, अमन गोयल, राजेश नागर सहित शहर के अनेकों गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कथा व्यास श्रद्वेय मां भावना ने जहां अतिथिगणों को शॉल पहनाकर उन्हें अपना आर्शीवाद दिया वहीं ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता ने इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत डी.सी. मॉडल स्कूल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता ने किया जबकि मंच संचालन नरेश गुप्ता ने किया।
ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता ने बताया कि 30 महिलाओं का उनका प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यो में लगा हुआ है। सैक्टर-9 मार्किट में उनका ट्रस्ट एक नि:शुल्क चैरिटेबल डिस्पेंसरी चलाती है जहां मरीजों का चैक-अप कर उन्हें दवाईंयां भी फ्री दी जाती हैं। जल्द ही पटेल नगर में उनका ट्रस्ट एक ओर डिस्पेंसरी खोलने जा रहा है जिसमें करीब 25 लाख रूपये का खर्चा आ रहा है। इसके अलावा उनका ट्रस्ट सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कोई ना कोई कार्य करती रहता है। इस शिव महापुराण कथा में अपना पूरा सहयोग देने के लिए प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की सभी सदस्यों ने डी.सी. मॉडल स्कूल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता का शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व महापौर सुमनबाला ने प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ वूमैन सोसायटी की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रोत्साहन को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी तरफ से 11 लाख तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की तरफ से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। वहीं प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता ने इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा कीं ट्रस्ट का चीफ पैट्रन तथा महापौर सुमनबाला को पैट्रन बनाने की घोषणा की।
शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन कथा व्यास श्रद्वेय मां भावना ने आत्मा की शांति तथा शिव पुराण से संबंधित अपना व्याख्यान भक्तजनों को दिया। बड़ी भारी संख्या में भक्तों ने यहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल व रंजना गर्ग, सचिव निमी अग्रवाल व कमलेश गर्ग, कोषाध्यक्ष कांता बंसल, शशि गुप्ता, पूजा बंसल, लता मित्तल, प्रतिमा गर्ग, वंदना मदान, रेखा जिंदल, शिखा कश्यप, ममता सिंगला, राज गर्ग, प्रभा गोयल, अशी बंसल, ज्योति यादव, इंदू केजरीवाल, रचना गुप्ता, दया गुप्ता, आभा शर्मा, रमा शर्मा, रिक्की चौधरी तथा नीरज बीसला सहित संस्था की बाकी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।