Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादरोटरी

शिरडी साई बाबा स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 27 मार्च: तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साईं बाबा स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास व शैक्षणिक गरिमा के साथ मनाया गया। उत्सव का उद्वघाटन उद्योग मंत्री विपुल गोयल तथा एडिशनल कमिश्नर एमसीएफ पार्थ गुप्ता, मनोज सिंघल सीएमडी एमएम ऑटो मानेसर, डिस्ट्रिक गर्वनर 2017-18 रोटेरियन रवि चौधरी, डिस्ट्रिक गर्वनर 2018-19 रोटेरियन विनय भाटिया, डॉ. एसएसवी रामाकुमार, डॉयरेक्टर इण्डिन ऑयल, बीबी कथूरिया, सेक्रेटरी रैडक्रॉस द्वारा दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया गया।
इस अवसर पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद्व, उद्योगपति, रोटेरियन व लॉयस क्लब के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति होकर कार्यक्रम को शोभायमान किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगा-रग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अतिथियों का मन-मोह लिया।
आयोजन के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता ने संस्था की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था 2000 से अधिक असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन, स्कूल यूनिफार्म, स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त सामूहिक विवाह का आयोजन भी करती है। तदोपरान्त सुरजा कोलने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने संस्था के द्वारा किये जाने वाले मानवीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा प्रोत्साहन हेतु संस्था द्वारा बनाये जाने वाले 5 नये कमरों के निर्माण हेतु 42.5 लाख रुपये राशि का अनुदान भी घोषित किया।
अंत में कार्यक्रम के संचालक सुनील शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, प्रध्यापकों, विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


Related posts

लखानी अरमान ग्रुप ने महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से मनाई अपनी गोल्डन जुबली

Metro Plus

MSME सैक्टर के समक्ष वित्त संबंधी जो समस्याएं आती हैं उनके समाधान के लिये प्रभावी पग उठाए जाने चाहिए: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

गौ सेवा से मिलता है असीम पुण्य एवं शांति: राजेश नागर

Metro Plus