Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

आशा ज्योति विद्यापीठ में प्रथम सत्र का आरम्भ हवन समारोह के द्वारा किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 अप्रैल: आशा ज्योति विद्यापीठ के बच्चों की मनोकामना व ज्ञानवर्धन के लिए प्रथम सत्र का आरम्भ हवन समारोह के द्वारा किया गया। उसी परम्परा का अनुसरण करते हुए इस वर्ष का शुभारंभ भी हवन समारोह द्वारा किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों ने एवं स्कूल की प्रधानाचार्या ने यज्ञ में पूर्ण आहुतियां डालीं व परमेश्वर के समक्ष प्रस्तुति की। विद्यालय के प्रबन्धक ने भी परमेश्वर के समक्ष प्रस्तुति की ।
विद्यालय के प्रबन्धक सत्यवीर डागर ने बताया कि यह यज्ञ बच्चों के मन की शान्ति के लिए पर्यावरण की शुद्वि के लिए एवं विश्व शान्ति के लिए किया गया हैं। विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा बच्चों को यज्ञ करने के महत्व केबारे में बताया गया। यज्ञ करने से मन एवं मस्तिष्क दोनों ठीक रहते हैं , यज्ञ से हमारा पर्यावरण शुद्व रहता है । उन्होंने कहा- जब पर्यावरण शुद्व रहेगा तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा हमारा मन हर कार्य में लगा रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। हमें स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को शुद्व रखना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सत्यवीर डागर के द्वारा विशेष छात्रवृति प्राप्त करने वाले योग्य छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या विधू ग्रोवर ने भी बच्चों को बताया कि हमें अपने आस-पास साफ – सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए ,समय पर ही खेलना एवं पढना चाहिए ,और बताया कि जीवन में आने वाली चुनौंतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनका समाधान खोजते हुए डटकर मुकाबला करना चाीहए।

 


Related posts

नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर,जल्द की जाएगी बड़ी कार्यवाही: हेमेन्द्र मीणा

Metro Plus

134ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिलों का शेड्यूल जारी, 25 फरवरी से 20 मार्च तक भरे Online Form

Metro Plus

प्रोत्साहन ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार

Metro Plus