Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

केन्दीय राज्य मंत्री ने किया एनएचपीसी चौक ओवर ब्रिज का उद्वघाटन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अप्रैल: जिले में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के सिक्सलेनिंग एवं सुधारीकरण कार्य के अन्तर्गत बन कर तैयार हुए एनएचपीसी चैक आवेरब्रिज का उद्वघाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक नगेन्द्र भड़ाना, उपायुक्त समीरपाल सरों, महापौर सुमन बाला, हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड़, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, नगराधीश सतबीर मान,बल्लबगड़ के एसडीएम अमरदीप जैन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, मोहम्मद सपी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बदरपुर टोल ब्रिज के नजदीक जिले के सीमा से लेकर आगरा तक लगभग तीन हजार करोड़ रूपए की निर्धारित लागत राशि से राष्ट्रीय राजमार्ग का सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। जिले में इसकी सिक्सलेनिंग के साथ-साथ निर्माणाधीन छ: ओवर ब्रिज और दो व्हीकल अण्डर पास ,वीयूपीद्ध में से अब तक पांच ओवर ब्रिजों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा चुका है। अब केवल मेवला महाराजपुर की वीयूपी को आगामी 30 जून तक बल्लबगड़ ओवर ब्रिज को 15 जुलाई तक तथा वाईएमसीए चैक की वीयूपी को 31 अक्तूबर 2017 तक तैयार करके शुरू करने की समय सीमा तय की गई है।
उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाटाए बडख़ल, ओल्ड, अजरौंदा के बाद आज एनएचपीसी चैक ओवर ब्रिज को तैयार करके वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने के फलस्वरूप लोगों को समय की काफी बचत होगी। अपने गन्तव्य स्थान तक समय पर पहुंचने से लोग तनावमुक्त भी महसूस करेंगे। उन्होंने इस राजमार्ग के शेष कार्य को शीघ्र निपटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास की भावना से पूरे देश का चहुंमुखी व सर्वांगीण विकास करने के लिए वचनबद्ध होकर देश को नई दिशा देने में जुटे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सभी प्रदेशवासियों के एक समान विकास की ही कड़ी में हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर प्रदेश को अनूठे विकास की बुलन्दियों तक ले जाने के लिए बखूबी प्रयासरत हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि पूरे हरियाणा के साथ-साथ फरीदाबाद जिले के भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री घोषणाओं के अन्तर्गत सभी विकास कार्यों व परियोजनाओं पर तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है जोकि जल्द ही पूरे हो जायेंगे। लोगों को चाहिए कि वे स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी मुहिमों को पूर्णत: सफल बनाने में भरपूर योगदान दें और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।
इस अवसर पर उक्त प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक धीरज सिंह व सुरेश चन्दए निगम पार्षद दीपक चैधरी, सुभाष आहुजा, अजय बैंसला, मनोज नासवा व सरदार जसवंत सिंह, भाजपा नेता डॉ० कौशल बाठला, सत्यपाल बिधूड़ी, कैलाश बैंसला, संजीव भाटी, शिवदत्त वशिष्ठ, बृह्म ठेकेदार, संदीप चपराना, विक्की भड़ाना, सतपाल भाटी, ओम प्रकाश बैंसला, सोहनपाल छोकर, नीरा तोमर, अनिल प्रताप सिंह, देवराज चैहान, बिशम्बर भाटिया, मदन पुजारा, विरेन्द्र यादव, रवि भड़ाना, डॉ० सुरेन्द्र दत्ता, विरेन्द्र भड़ाना, बिन्देद्ध, अनीता शर्मा, नारायण शर्मा, राजबीर नेता, अमरपाल नागर, राहुल यादव, सुधीर नागर, पं० उमेश शर्मा, उमा शंकर गर्ग, आकाश गुप्ता, सतबीर नागर, राम सिंह नेता, कृष्ण पोसवाल, केशव भारद्वाज, राजकुमार जिन्दल, प्रेमनाथ शर्मा, ज्ञान चंद भड़ाना, सुखबीर मलेरना, हरेन्द्र भड़ाना, संजीव सरपंच, व केशव अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Related posts

मेयर सुमन ने विद्यासागर में कहा, बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक

Metro Plus

Total Productive Maintenance is key operational activity of the Quality Management System to enhance the volume of production: J.P. Malhotra

Metro Plus

हुडा अलाटियों पर जमकर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर: एससीएफ को अब बदला जा सकेगा एससीओ में

Metro Plus