Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फौगाट पब्लिक स्कूल ने जीती वॉलीबाल चैम्पियनशिप

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अप्रैल: सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित दिल्ली एनसीआर स्पोर्टस फेस्टीवल-2017 में फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 ने वालीबाल अंडर-16 में प्रथम स्थान हासिल किया। बन्सी विद्या निकेतन को (25-11), (25-19) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। श्रीराम स्कूल को (25-18), (25-22) लगातार 2 सेटो में हराकर वालीबाल चैम्पियनशिप फौगाट पब्लिक स्कूल ने अपने नाम की। सुहेल खान को प्लेयर ऑफ द टुर्नामेन्ट चुना गया।
ज्ञात रहे कि यह प्रतियोगिता 21 अप्रैल से शुरू होकर आज 24 अप्रैल तक चली जिसमें जयपुर, तमिलनाडुुु समेत लगभग 2 दर्जन टीमो ने फुटबॉल, बास्केट बाल तथा वालीबाल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। फरीदाबाद से भाग लेने वाले स्कूलों में रावल इन्टरनेशनल, बन्शी विद्या निकेतन, श्रीराम, डायनेस्टी इंटरनेशनल, डीपीएस, मॉडर्न डीपीएस, प्रेजेडियम, तक्षशिला, फरीदाबाद कॉन्वेंट, फौगाट पब्लिक स्कूल आदि थे। प्रतियोगिता का शुभारभ मुख्य संसदीय सचिव श्रीमति सीमा त्रिखा ने किया तथा प्रतियोगिता का समापन ईंनाम बाटकर जिला खेल अधिकारी श्रीमति मैरीमशीह ने किया।
फौगाट पब्लिक स्कूल को वॉलीबाल चैम्पियन बनने पर एक बडी ट्रॉफी, 4100 रू0 नगद, खिलाडिय़ों की खेल पोशाक (किट), खेल बैग, प्रमाण-पत्र तथा खेल उपकरण वालीबॉल से नवाजा गया।
प्रतियोगिता आयोजक स्टार स्पोर्टस एकेडमी के निदेशक अनुज शर्मा ने फौगाट पब्लिक स्कूल की जीत पर सभी खिलाडिय़ों समेत उनके कोच राहुल सिंह व दीपचन्द डागर को शुभकामनाएॅ दी। स्कूल पहुँचने पर टीम का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और फौगाट स्कूल निदेशक ने टीम कोच को 1100 रू0 का नगद पुरस्कार दिया।
स्कूल में आयोजित सादे सम्मान समारोह में बोलते हुये श्री फौगाट ने कहा कि खेल सामाजिक, नैतिक, व्यवहारिक तथा आर्थिक आदि पहलुओं को मजबूती प्रदान करता है। शिक्षा का अर्थ केबल किताबी ज्ञान ही नही है बल्कि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना ही शिक्षा का सच्चा अर्थ है। फौगाट संस्थान विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में कोई कसर नही छोड़ेगी। हरियाणा सरकार ने स्कूल की मेहनत और निष्ठा पर भरोसा करते हुये ही उनके विद्यालय में वालीबॉल बाल नर्सरी स्थापित करने का ऐलान किया है।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, चेयरमैन चौ० रणवीर सिंह, महावीर जादौन, विकास सोलंकी, कमलेश शर्मा, ज्योति भारद्वाज, हिमानी, गोबिन्द, उषा सिंह, रितू चौधरी, दीपशिखा मलिक, पूनम श्रीवास्तव, हेमलता सैनी, पूजा सिंह, रूचिका शर्मा, सुमन चोपड़ा, सोनू हुड्डा, निर्मल, राजबाला, शीतल कुशवाह आदि उपस्थित थे।


Related posts

थैलासीमिया बच्चों को रक्त अब एक विशेष प्रकार के फिल्टर द्वारा चढ़ाया जाएगा

Metro Plus

जीवा आयुर्वेद में क्षारसूत्र चिकित्सा पर डॉक्टर्स की सी.एम.ई. का आयोजन

Metro Plus

भाजपा पार्षद की मुश्किलें बड़ी, दर्ज हो सकती है FIR ?

Metro Plus