Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

DLF Industries एसोसिएशन व NSIC के बीच टैक्रोलोजी सैन्टर बनाने को लेकर हुए MOU पर हस्ताक्षर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 अप्रैल: नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड हरियाणा सरकार के साथ हुए समझौते के अनुरूप नीमका में शीघ्र ही टैक्रोलोजी सैन्टर को स्थापित करेगी। लम्बे समय से उद्योग जगत द्वारा उठाई जा रही मांग और स्किल डेवलेपमैंट प्रथा एनएबीएल से स्वीकृत लैबोरेट्री की दिशा में यह टैक्रोलोजी सैंटर मील का पत्थर सिद्ध होगा। नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के सीएमडी रविन्द्रनाथ ने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित विशेष इंटरफेस सैशन में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह टैक्रोलोजी सैंटर निश्चित रूप से उद्योगों के लिये काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा क्योंकि इससे स्किल डेवलपमैंट के लिये ओरिएंटिड ट्रेनिंग की मांग भी पूरी होगी।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व एनएसआईसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर उपरांत रविन्द्रनाथ ने बताया कि कारपोरेशन व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन परस्पर एकजुट होकर एमएसएमई को सबल बनाने हेतु प्रयास करेंगे।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन व कारपोरेशन मिलकर रजिस्टे्रशन, टैंडरिंग, सरकार की 20 प्रतिशत खरीद संबंधित नीति पर कार्य करेगी। एसोसिएशन के सदस्य ट्रेड एक्जीबिशन और विदेशी प्रतिनिधिमंडल जोकि निर्यात हेतु आवश्यक हैं, का लाभ भी उठा पाएंगे।
इस अवसर पर रविन्द्रनाथ ने डीएलएफ न्यूज़ का स्पेशल बुलेटिन भी प्रसारित किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये।
श्री मल्होत्रा ने इससे पूर्व अपने स्वागत संबोधन में कहा कि ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, स्पष्ट एवं पारदर्शी वित्तीय सहायता, पब्लिक सैक्टर में खरीद संबंधी योजना को आसानी से क्रियान्वित करना, सोशल वैलफेयर स्कीम के तहत खर्च धन की वापसी, ईएसआई, पीएफ संबंधी नीति में पारदर्शिता ऐसे तथ्य हैं जिनके लिये उद्योग प्रभावी योजना की बाट जोह रहे हैं।
सिडबी के महाप्रबंधक संजय गोयल ने एमएसएमई सैक्टर को सिडबी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सिडबी ऊर्जा संरक्षण, टर्म लोन, सीजीटीएमएल, स्माईल, मुद्रा के रूप में एमएसएमई सैक्टर को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जिसका लाभ एमएसएमई सैक्टर उठाए।
फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एच.के. बत्तरा ने नीमका में टैक्नालोजी सेंटर का स्वागत करते कहा कि एनएसआईसी व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा जो एमओयू साईन किया गया है उसके लिये श्री रविन्द्रनाथ व जे.पी. मल्होत्रा सराहना के पात्र हैं।
धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए श्री एम पी रूंगटा ने विश्वास व्यक्त किया कि एनएसआईसी व सिडबी द्वारा तैयार की गई योजनाएं एमएसएमई सैक्टर के लिये कारगर सिद्ध होंगी और इससे जहां रोजगार को बढ़ावा मिलेगा वहीं इससे जीडीपी में एमएसएमई सैक्टर की भागीदारी बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर सर्वश्री एचके बत्तरा, जीएस त्यागी, टीसी धवन, संदीप गुप्ता, रवि जिंदल, भूपिन्द्र सिंह, मनप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील गुप्ता, पीपी मित्तल, मुकेश कालरा, आशीष जैन, मनजीत सिंह, जेसी एहलावत, एचएस मलिक्र अमरजीत लाम्बा, पवन मल्होत्रा, केके कोहली, विशाल मल्होत्रा, एमएल गोयल, क्यूसी गुप्ता, ऋषि द्विवेदी, रविभूषण खत्री, डा. संदीप गुप्ता, एसके बत्तरा, चारू स्मिता मल्होत्रा, प्रियता राघवन, केके नांगिया, एचएल भुटानी, महेंद्र महतानी और एनएसआईसी अधिकारी सर्वश्री सतविन्दर सिंह, सुनील त्यागी, जोनल जीएम हरीश चंद्र, उप-महाप्रबंधक फरीदाबाद डीके भाटिया, बीआईएस प्रमुख एस के दिलबागी सहित उद्योग जगत से 135 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  


Related posts

मॉडर्न विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने किए मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत।

Metro Plus

मुख्यमंत्री की परिवार समृद्धि योजना का 15 लाख परिवार उठा सकेंगे लाभ: उमाशंकर

Metro Plus

जनहित सेवा संस्था ने किया ग्रामीण आंचल के मेधावी लोगों को सम्मानित

Metro Plus