Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने आर्चरी में जीता गोल्ड

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 मई: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई। स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र नवीन शर्मा ने पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित अंडर-19 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर यह मुकाम बनाया। पुणे में आयोजित दो दिवसीय रूरल नेशनल इंडोर चैम्पियनशिप ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में नवीन शर्मा ने 18 मीटर की अंडर-19 प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की ओर से यह उपलब्धि हासिल की।
इस मौके पर जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि पुणे में रूरल नेशनल इंडोर एसोशिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में देश भर से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था जिसमें हमारे स्कूल के छात्र नवीन शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह हमारे लिए खुशी की बात है तो है ही साथ गर्व और सम्मान का विषय भी है। श्री यादव ने कहा कि नवीन एक उभरती हुई प्रतिभा है। उसकी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उस पर कोच नीरज वशिष्ठ ने काफी मेहनत की और वह मेहनत सफल भी हुई है। नवीन ने अपनी पहली उपलब्धि गोल्ड से ही स्टार्ट की है जो अपने आप में हर्ष का विषय है। उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में नवीन क्षेत्र और प्रदेश का ही नहीं देश का नाम रोशन करेगा।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिपल स्वपना मिश्रा ने भी छात्र को शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनिय है कि इससे पहले भी स्कूल की छात्राएं आर्ची यादव व रितिका यादव आर्चरी प्रतिस्पर्धाओं में देश और प्रदेश स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। आर्ची यादव का सिलेक्शन तो हरियाणा के ओलंपिक मिशन के लिए भी हुआ है जिसके अंतर्गत उसे प्रदेश सरकार द्वारा ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ ही हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का चयन भी आर्चरी नर्सरी (लड़कों के लिए) के रूप में किया गया है, जिसके काफी सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा प्रदेश सरकार राज्य को स्पोर्ट्स हब बनाना चाहती है। जिसके लिए पूरे प्रदेश में 525 खेल नर्सरियां बनाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत फरीदाबाद में एकमात्र विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का चयन हुआ है।

 

 

 

 

 

 


Related posts

क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना ही हमारा ध्येय: जितेन्द्र यादव

Metro Plus

FMS के नन्हे-मुन्हे स्कूली बच्चों ने मनाया रक्षा बंधन का पर्व

Metro Plus

जेसी बोस के विद्यार्थियों द्वारा नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को काफी सराहा गया

Metro Plus