Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल में बताए गए बच्चों को गर्मी से बचाव व खानपान के उपाय

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मई: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से गर्मी से बचाव व खान-पान से सम्बंधित विषय को लेकर समर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को गर्मी से बचाव व खान-पान से सबंधित बातें बताई गई। इस पार्टी का उद्वेश्य था बदलते मौसम में बच्चों को कैसे स्वस्थ रखा जाए व उन्हें मौसम के प्रति कैसे जागरूक बनाया जाए।
इस अवसर पर बच्चों ने बड़े उत्साह से पार्टी में भाग लिया व बदलते मौसम में अपना बचाव कैसे करें, कार्यक्रम को ध्यान से सुना व सीखा। इस पार्टी के अंतर्गत बच्चों ने डांस भी किया जिसे देखकर वहां उपस्थित लोगों ने खूब ताली बजाई व बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।
इस मौके पर हेड मिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने बताया कि किसी भी मौसम का असर सबसे पहले बच्चों पर होता है इसलिए हम इस पार्टी के माध्यम से उनको जागरूक करना चाहते थे जिससे वे मौसम की मार से बच सके व अपने को स्वस्थ रख सके।
इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि हम चाहते है हमारी संस्थान में पढऩे वाला प्रत्येक छात्र स्वस्थ व शिक्षा के मामले में सबसे बेहतर हो इसी के तहत हम हमेशा इस तरह का प्रयोग करते रहते है जिससे बच्चों में हर प्रकार की जागरूकता आए। हम शिक्षा पर तो ध्यान देते ही है साथ ही साथ स्वास्थ्य खेल-कूद मनोरंजन हर प्रकार की सहूलियत बच्चों को देते रहते है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो, जिसके तहत हम ऐसे पार्टी का आयोजन करते रहते है।

 


Related posts

सन्नी बादल के नेतृत्व में छात्रों ने शहीदी दिवस मनाया

Metro Plus

सांसे मुहीम पर्यावरण के क्षेत्र में कर रही है सराहनीय कार्य: जितेंद्र यादव

Metro Plus

चेयरमैन अजय गौड़ का बदरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

Metro Plus