Metro Plus News
गुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर की नॉमिनेटिंग कमेटी का सदस्य बनने के लिए लॉबिंग तेज: रोटरी डिस्ट्रिक-3012 से पीडीजी रमेश अग्रवाल चुने गए सदस्य

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 20 मई: रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर (RID) की नॉमिनेटिंग कमेटी का सदस्य बनने के लिए आजकल रोटरी में जबरदस्त लॉबिंग चल रही है। प्रत्येक रोटरी डिस्ट्रिक से कोई ना कोई Past Distt. Governor यानि PDG इस कमेटी का सदस्य बनने के लिए अपनी प्रयासरत है। हो भी क्यूं ना, समाज में इज्जत और शोहरत सबको अच्छी लगती है। और जब इस कमेटी का सदस्य बनकर जो पीडीजी रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर को बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा उसकी तो फिर बात ही क्या। ध्यान रहे कि प्रत्येक रोटरी डिस्ट्रिक से कोई ना कोई वो पीडीजी अपने रोटरी डिस्ट्रिक से आरआईडी के इन चुनावों में प्रतिनिधित्व करता है जोकि अपने डिस्ट्रिक से चुनकर आता है।
इसी क्रम में उपरोक्त RID की नॉमिनेटिंग कमेटी का सदस्य बनने के लिए रोटरी डिस्ट्रिक-3012 में हुए चुनावों में पीडीजी रमेश अग्रवाल का चयन हुआ है। इन चुनावों में पीडीजी रमेश अग्रवाल 101 वोट लेकर विजयी हो आरआईडी की नॉमिनेटिंग कमेटी के सदस्य चुने गए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पीडीजी जे.के.गौड़ को इस चुनाव में 56 वोट ही मिल पाए। इसी के साथ पीडीजी रमेश अग्रवाल अब नार्थ इंडिया के जोन-4 के अंर्तगत उन 14 रोटरी डिस्ट्रिक के नॉमिनेटिंग कमेटी सदस्यों में शामिल हो गए है जोकि संभावित तौर पर सितंबर महीने में सन् 2019-21 के लिए होने वाले रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर का नाम तय करेंगे। पीडीजी रमेश अग्रवाल के आरआईडी की नॉमिनेटिंग कमेटी का सदस्य बनते ही रोटरी डिस्ट्रिक-3012 व 3011 में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पीडीजी रमेश अग्रवाल की इस जीत पर रोटरी डिस्ट्रिक-3012 के डिस्ट्रिक गवर्नर शरत जैन, डीजीएन सुभाष जैन, रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के डिस्ट्रिक गवर्नर (इलेक्ट) रवि चौधरी, डिस्ट्रिक गवर्नर (नॉमिनी) विनय भाटिया, डीजीएनडी सुरेश भसीन, रो. सुरेश चन्द्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करने हुए उन्हें बधाई दी है।
वहीं, रोटरी डिस्ट्रिक-3011 में अभी आरआईडी की नॉमिनेटिंग कमेटी का सदस्य बनने के लिए कसरत चल रही है। इस रोटरी डिस्ट्रिक से जो लोग उपरोक्त कमेटी का सदस्य बनना चाहते है उनमें पीडीजी दमनजीत सिंह तथा पीडीजी सरदार मनजीत सिंह साहनी का नाम सामने आ रहा है। हाल-फिलहाल पीडीजी दमनजीत सिंह रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के डिस्ट्रिक गवर्नर (इलेक्ट) रवि चौधरी की टीम में डिस्ट्रिक ट्रेनर हैं। यहां यह भी ध्यान रहे कि इन चुनावों में सारी वोटिंग ऑनलाईन होती है तथा 16वेें दिन उसका रिजल्ट आता है।
गौरतलब रहे कि रोटरी इंटरनेशनल में नार्थ इंडिया के जोन-4 के लिए रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर (RID) 2019-21 का चुनाव संभावित तौर पर सितंबर महीने में होना है। प्रत्येक रोटरी डिस्ट्रिक से इस कमेटी में एक पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर यानि पीडीजी चुना जाता है। आरआईडी के इस महत्वपूर्ण पद का फैसला North India के जोन-14 के अंर्तगत विभिन्न 14 रोटरी डिस्ट्रिकों से चुनकर आए रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर (RID) नॉमिनेटिंग कमेटी के सदस्य आपसी विचार विमर्श से करते हैं। जिसके बाद ही कोई रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर के पद पर आसीन होता है। फिलहाल इस पद के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें मुंबई से पीडीजी डॉ० भरत पंडया, जयपुर से पीडीजी डॉ० अशोक गुप्ता, जालंधर से पीडीजी सुरेन्द्र सेठ तथा दिल्ली से पीडीजी रंजन ढींगरा व पीडीजी दीपक कपूर का नाम विशेष तौर पर शामिल हैं। कुल मिलाकर 14 पीडीजी वाली रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर नॉमिनेटिंग कमेटी के सदस्यों की टीम ही आपसी विचार विमर्श कर यह फैसला करेगी कि रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर 2019-21 के लिए उपरोक्त में से कौन सशक्त दावेदार है जोकि इस सीट पर विराजमान होगा।
काबिलेगौर रहे कि रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर नॉमिनेटिंग कमेटी के सदस्य चुने गए PDG Ramesh Aggarwal रोटरी इंटरनेशनल (आर.आई.) के इंटरनेशनल रोटरी प्रोजेक्ट Wins & Wash के मेम्बर सेक्रेटरी है तथा इस प्रोजेक्ट के इंटरनेशनल चेयरमैन सुशील गुप्ता हैं। यहां यह बात भी ध्यान रहे कि पूरे विश्व के अंदर इस प्रोजैक्ट की कमेटी में मात्र छ: ही सदस्य हैं जिनमें से पीडीजी रमेश अग्रवाल एक है। वहीं दुसरी तरफ रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर नॉमिनेटिंग कमेटी का सदस्य बनने के बाद अब पीडीजी रमेश अग्रवाल का रास्ता रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर बनने के लिए भी साफ सा ही नजर आ रहा है। संभावित तौर पर सन् 2021-23 के लिए भविष्य में होने वाले रोटरी इंटरनेशनल डॉयरेक्टर के लिए पीडीजी रमेश अग्रवाल एक सशक्त उम्मीदवार हो सकते हैं।

 

 


Related posts

ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में फौगाट स्कूल के अंकित ने जीता गोल्ड मैडल

Metro Plus

स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का नारा तभी सफल होगा जब इसमें आम नागरिक भागीदार बने: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल में बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों तक ने दाव पेंच दिखाए

Metro Plus