मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 मई: मॉडर्न विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम सराहनीय रहा। जिसमे स्कूल के 97 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 32 छात्रों ने मैरिट और 38 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।
मॉडर्न विद्या मंदिर की छात्रा छाया ने 466/500 अंक प्राप्त करके प्रथम, इसी के साथ सिमरन ने 463/500 अंक प्राप्त करके दूसरा और सूरज ने 461/500 अंक प्राप्त करके स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के होनहार छात्रों द्वारा अंग्रेजी में 95 अंक, हिन्दी में 92 अंक, गणित में 99 अंक, साईंस में 90 अंक, सोशल स्टडीज़ में 97 अंक, संस्कृत में 98 अंक, फिजीकल एजुकेशन में97 अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने स्कूल तथा माता-पिता का नाम रोशन किया।
इतने अच्छे परिणाम को देखकर स्कूल प्रबंधक टी.एस. दलाल ने अपने कर्मठ स्टॉफ और मुख्याध्यापिका की कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही बहुत अच्छे परिणाम मिले है। टी.एस. दलाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को और अधिक लग्न और कठिन मेहनत करके आगे अच्छे परिणाम देने का प्रयास करना होगा।