Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

केंद्रीय राज्यमंत्री ने उज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 मई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना देश की निर्धन गृहणियों को सुरक्षित रसोई गैस सुविधा प्रदान करने की कड़ी में एक अत्यंत पुण्यकारी एवं ऐतिहासिक कदम है।
यह विचार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर-निगम सभागार में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला स्कीम लाभार्थी गैस कनैक्शन कागजात वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर उन्होंने जिला की लगभग 350 लाभार्थी महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनैक्शन सुविधा के कागजात वितरित किए।
समारोह में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरा तोमर, सोहनपाल व नयनपाल रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के होते हुए देश व प्रदेश के लोगों को विकास कार्यों की चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। उज्जवला स्कीम में देश में कुल 5 करोड़ गैस कनैक्शन दिए जाने हैं जिनमें से 2 करोड़ को दे दिए गए हैं और बाकि 3 करोड़ को आगामी लोक सभा चुनाव से पहले दे दिए जाएंगे।
समारोह के तहत सीमा त्रिखा ने कहा कि उज्जवला योजना निर्धन महिलाओं के लिए अत्यन्त सरल व फायदेमंद सुविधा है जिससे उनका भावी जीवन भी उज्जवल बनेगा। समारोह को चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, महापौर सुमन बाला व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा व स्कीम के नोडल अधिकारी हिमांशु स्वान ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त किया।
समारोह में उपस्थित भाजपा नेताओं, प्रतिनिधियों व गणमान्यजनों में अश्विनी त्रिखा, डॉ० कौशल बाठला, टिपर चंद शर्मा, शीशपाल पहलवान, अनिल नागर, राकेश गुर्जर, सोहनपाल, ओमप्रकाश रक्षवाल, दीप भाटिया, मदन पुजारा, हुकम सिंह भाटी, नयनपाल रावत, उमेश तंवर, उमेश ठाकुर, जयदयाल, जसवंत सिंह, रवि भड़ाना, कुलबीर तेवतिया, बुद्धा सैनी, राजकुमार वोहरा, संदीप कौर, संजू देवी, सीमा भारद्वाज, रश्मि जुनेजा, रेखा दीक्षित, धर्मवीर खटाना, अजय बैंसला, जितेन्द्र यादव, बिल्लू पहलवान, दीपक चैधरी, जयवीर खटाना, भारत चेयरमैन, सुभाष आहुजा, रमन जेटली, नरेन्द्र बिधूड़़ी व अमित मिश्रा आदि लोग मुख्यरूप से शामिल थे।

 

 


Related posts

World Telecommunication & Infm Day 2018 @ IEI : Er. J P Malhotra

Metro Plus

जानिए, मानसून के बाद सुधीर राजपाल शहर की किन सड़कों पर मरम्मत कार्य की नई परियोजनाएं शुरू करवाएंगे?

Metro Plus

क्राइम ब्रांच ने खूंखार गैंग के 4 सदस्यों को दबोच भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए।

Metro Plus