Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सामुदायिक भवन के अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य का विधिवत मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन एवं शिलान्यास: गुर्जर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मई: वर्तमान सरकार द्वारा पूरे करवाए जा रहे अनूठे व चहुंमुखी विकास कार्यों की कड़ी में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय सैक्टर 28 के सामुदायिक भवन के अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य का विधिवत मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। लगभग 6200 वर्ग फुट के इस भवन निर्माण कार्य पर लगभग एक करोड़ रूपए की लागत आएगी। यह निर्माण कार्य फरीदाबाद नगर निगम द्वारा चालू वर्ष के अन्त तक पूरा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चैधरीए, पार्षद अजय बैसला, वरिष्ठ भाजपा नेता डा० कौशल बाठला, अनिल नागर, शीशपाल पहलवान व मुकेश तंवर तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में सीनियर सिटीजन फोरम सैक्टर 28 द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस नए अतिरिक्त भवन को सभी प्रकार की आवश्यक व आधुनिक सुविधाओं सहित बनाया जाएगा। पहला भवन 2200 वर्ग फुट में बना हुआ है और अब यह भवन कुल 8400 वर्ग फुट का हो जाएगा। इस नए भवन में इस सैक्टर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पर्याप्त सुविधानुसार कमरे दिए जाएंगे।
इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि आज भाजपा की केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के अनूठे व चहुंमुखी विकास को सुनिश्ति करने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए भी आवश्यक सुविधाएं जुटाने के लिए वचनबद्ध होकर कार्य कर रही है। निर्धन व जरूरतमंद तबके के वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र जांच सुविधाए चश्में, व्हीलचेयर व सुनने की मशीनों आदि की नि:शुल्क सुविधा देने बारे सरकार द्वारा योजना बनाई गई है।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि गत कांग्रेसी व इनेलो सरकारों के समय सैक्टर 28 सहित पूरे फरीदाबाद की दुर्दशा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई, परन्तु आज उनके अपने घर व कर्मक्षेत्र समान सैक्टर 28 के अलावा उनके संसदीय क्षेत्र फरीदाबाद के पूरे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र सहित और सभी 9 विधानसभा हलकों में अनूठे विकास की बयार चल रही है। मैट्रो रेल सेवा, राष्ट्रीय राजमार्ग सुधारीकरण, पास पार्ट सेवा शुभारम्भ व भावी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी योजना अनूठे विकास की मुंह बोली तस्वीरें हैं।
इस अवसर पर सैक्टर 28 के निवासियों ने कृष्णपाल गुर्जर व श्री देवेन्द्र चैधरी को फूलमालाएं भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। उपस्थित स्वागतकर्ताओं में डीके बक्सी, नवीन आहूजा, बीके खन्ना, एसएन त्यागी, एसपी भुटानी,आरपी सिंह, वीके अग्रवाल, दिनेश राजपूत, के अलावा नगर निगम के एसडीओ राजकुमार व कनिष्ठ अभियन्ता सुरेन्द्र हुड्डा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे।


Related posts

देखिए, चुनाव आयोग ने किन चुने हुए पंच-सरंपचों को सस्पेंड कर बर्खास्त करने के आदेश जारी किए!

Metro Plus

संसद में हंगामे पर बोले पीएम मोदी- मनतंत्र से देश नहीं चल सकता

Metro Plus

लघु उद्योग भारती के शिष्टमंडल ने डीसी का स्वागत किया

Metro Plus