Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल का सीबीएसई कक्षा12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 मई: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। मेडिकल स्ट्रीम में दीपांश जोशी ने 96 प्रतिशत अंक पीसीबी में लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और तीक्क्षा वाधवाने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही। विद्यार्थियों द्वारा नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में आशीष सिंह नेगी ने 95 प्रतिशत अंक पीसीएम में लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्शिता ने 94.7 प्रतिशत अंक और साहिल चौहान ने 90.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर ऋषिका बरनवाल ने कॉमर्स स्ट्रीम मेें 94.3 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और एफएमएस की शान बढ़ाई। फिजिक्स में दीपांश जोशी ने 98 प्रतिशत, तीक्क्षा वाधवा ने 95 प्रतिशत, अर्शिता ने 95 प्रतिशत, साहिल चौहान 94 प्रतिशत और आशीष सिंह नेगी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बायोलॉजी में आशिया जावेद ने 98 प्रतिशत, भावना शर्मा ने 97 प्रतिशत, दीपांश जोशी ने 95 प्रतिशत, तीक्क्षा वाधवा ने 95 प्रतिशत और अंजली द्विवेदी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस मौके पर आशीष सिंह नेगी ने गणित में 98 प्रतिशत, साहिल चौहान 95 प्रतिशत, अर्शिता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कैमिस्ट्री में तीक्क्षा वाधवा ने 95 प्रतिशत, अर्शिता ने 95 प्रतिशत, दीपांश जोशी ने 95 प्रतिशत, आशीष सिंह नेगी ने 94 प्रतिशत और अंशुल दुबे ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अर्थशास्त्र में ऋषिका बरनवाल 96 प्रतिशत, अभिषेक ने 95 प्रतिशत और कुश गौर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अकाउंटेंसी में माया चौहान ने 95 प्रतिशत और ऋषिका बरनवाल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बिजनेस स्टडीज में ऋषिका बरनवाल 95 प्रतिशत, कुश गौर ने 95 प्रतिशत, स्नेह ने 95 प्रतिशत, साक्षी रॉय ने 94 प्रतिशत और दानिश ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस मौके पर अर्शिता ने अंग्रेजी में 94 प्रतिशत, साहिल चौहान ने 94 प्रतिशत, अभिषेक ने 91 प्रतिशत, माया चौहान ने 91 प्रतिशत और दीपांश जोशी ने 90 प्रतिशत। फिजिकल ऐजुकेशन में तीक्क्षा वाधवा ने 99 प्रतिशत, ऋषिका बरनवाल ने 96 प्रतिशत, स्नेह ने 96 प्रतिशत, अभिषेक ने 94 प्रतिशत और माया चौहान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 38 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एफएमएस को चार चाँद लगा दिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शशी बाला और निदेशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए उत्साहित किया।


Related posts

एफएमएस में हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ नव सत्र का शुभारम्भ

Metro Plus

जब कोहेनूर ऑफ फरीदाबाद केसी लखानी स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए स्वयं झाड़ू लगाने सड़क पर उतरे….

Metro Plus

IAS महिला अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम महिलाओं की क्या हालत होगी: विकास फागना

Metro Plus