Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

कुन्दन ग्रीन वैली के बच्चों ने पूरे क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 5 जून: कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने गत वर्षों की भांति ही इस बार भी CBSE की 10वीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। 10वीं कक्षा की CBSE परीक्षा में इस स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। उत्कृष्ट परिणाम आने पर विद्यालय में बच्चों को फूल-माला पहनाकर एवं मिठाई वितरित कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक भारतभूषण शर्मा ने बताया कि परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कड़ी मेहनत एवम् शिक्षकों के प्रयास सराहनीय है। विद्यालय की उप-निदेशिका कमल अरोड़ा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें साइंस स्ट्रीम की छात्रा हिमानी ने 95प्रतिशत वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के केशव मित्तल तथा हिमांशी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर 105 विद्यार्थियों में से अंकिता, अंशिका, चंचल, भावना, दामिनी, दीपिका, गुंजन, लक्ष्मी, लोपा, मीनाक्षी, श्रष्टि, शिवानी, कोमल, अमन, अर्पित, यश, कपिल, विवेक, विकास, आयुश ने नामक 20 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए लाकर स्कूल का नाम का कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अतिरिक्त 24 विद्यार्थियों ने 9 से 10 के बीच में सीजीपीए प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शिवलाल शर्मा ने बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए बताया की परीक्षा परिणामों में कुन्दन ग्रीन वैली के बच्चों ने पूरे क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। वास्तव में ही ये विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है। घोषित हुए परिणामों में विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टॉफ को हर्षोल्लास से भर दिया है।

 


Related posts

रोटरी क्लब मिड टाऊन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

जुल्म के खिलाफ आवाज: किसान आंदोलन के समर्थन में नामी-गिरामी संत ने की खुदकुशी!

Metro Plus

कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग है दलित समाज: सुमित गौड़

Metro Plus