Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

केंद्रीय विद्यालय न०-2 की छात्राओं ने किया स्कूल का नाम रोशन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 जून: केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 का 10वीं का परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहा है। स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त करके स्कूल को गौरवान्वित किया है। आकांक्षा, जाहनवी, सौम्या, सुहानी, सोनाली, पीयूष, अंजलि एवं शीरीन कौल ने 10 CGPA पाप्त किए हैं। हिना खान, अंजलि, योगिता, मनु व मनीषा हिंदी की छात्राओं ने काफी अच्छे अंक प्राप्त किए। हिंदी की 15 छात्राओं ने ए-1 रैंक प्राप्त किया। कुल मिलाकर स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम गुणवत्तायुक्त रहा है। कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत तथा 12वीं का 97.93 प्रतिशत रहा। स्कूल की प्राचार्या सीमा श्रीवास्तव तथा हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ०अंजु लता सिंह ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्राओं को बधाई दी है।
गौरतलब रहे कि केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 के12वीं के परीक्षा परिणाम में भी हिंदी विषय के कुल 44 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का परचम लहराया। स्कूल की प्राचार्या सीमा श्रीवास्तव तथा हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ०अंजु लता सिंह के कुशल नेतृत्व में अध्यापन एवं प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप 44 में से 15 विद्यार्थियों ने 92 से 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गरिमा ने विज्ञान एवं शिल्की ने कला संकाय में हिंदी में 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।


Related posts

रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली ने लड़कियों के लिए की आधुनिक शौचालय शुरूआत

Metro Plus

मैट्रो अस्पताल में जर्मन तकनीक से पहली फास्ट ट्रैक घुटने बदलने की हुई सर्जरी

Metro Plus

फौगाट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बढ़ाया स्कूल का मान

Metro Plus