Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद को देश का भावी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किया गया विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 जून: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय नगर-निगम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय विश्व पर्यावरण दिवस एवं स्वच्छता समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किया कि हम सभी स्वच्छता कायम रखें पेड़-पौधे लगाएं प्रदूषण नियंत्रण और जल संरक्षण करें तो विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन को सार्थक रूप देने में सक्रिय योगदान दे सकते हैं। इस समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के लोक निर्माण एवं वन मंत्री रावनरबीर सिंह ने की।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 5 जून के अलावा वर्ष के अन्य 364 दिनों को भी हमें पर्यावरण दिवस स्वरूप ही मनाना चाहिए। यदि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के अभियान में खुलकर सहयोग दें तो काफी हद तक पर्यावरण को सुरक्षित रख सकेंगे। हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिएं जिनसे कि हमें स्वच्छ वायु ऑक्सीजन मिलती है। ध्वनि, जल, वायु, प्रदूषण को नियंत्रित कर ना हो तभी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकेगा। उन्होंने कई प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल समारोह के मुख्य आयोजक एवं मे जबान स्वरूप इस समारोह में उपस्थित थे। मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मुलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा व नगेन्द्र भड़ाना तथा हरियाणा भूमि सुधार एंव विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड़ सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद थे। नगर-निगम की महापौर सुमन बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चैधरी वरिष्ठ,भाजपा ने ताराजेश नागर व अशोक गोयल, पर्यावरण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ० के.के. खंडेलवाल, वनविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी तथा पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर रावनरवीर सिंह ने कहा कि आज के दिन हम सभी को पर्यावरण को ठीक करने का प्रण लेना चाहिए। रेल व सड़क सहित अन्य विकास की वजह से जो पुराने पेड़ काटे जाते हैं उनके स्थान पर नए पेड़ सही जगह देख कर लगाएं और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। वनमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि ब्याह, शादियों में बड़े-बड़े कागजी निमंत्रण कार्ड न छपवाएं बल्कि एसएमएस आदि से निमंत्रण दें ताकि पेड़ कटने से बचाए जा सकें।
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना और प्रदूषण को नियंत्रित रखना हमारी दैनिक व नियमित प्रक्रिया में शामिल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाने व इन्हें बचाने का जिक्र तो हमारे वेद-पुराणों में भी किया गया है। अत: हम सभी को मिल कर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। आज के समय में उत्पन्न ग्लोब लवार्मिंग और ग्लेशियर पिघलने जैसी चुनौतियों का सामना हरे-भरे वातावरण के बल पर ही करना सम्भव है। गोयल ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा सरकार की योजना है कि प्रदेश के सभी ढ़ाई करोड़ लोगों को एक-एक पौधा भेंट किया जाए ताकि वे इन्हें लगाकर इनका संरक्षण भी सुनिश्ति कर सकें।
हरियाणा सरकार के पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा० केके खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रकृती की सुरक्षा के लिए हमें प्रकृति की गोद में ही जाना होगा। पेड़-पौधे व पशु-पक्षी सुरक्षित होंगे तो पर्यावरण भी सुरक्षित होगा और प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सकेगा।
इस मौके पर नगर-निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त करते हुए स्वच्छता अभियान के प्रति निगम की ओर से उठाए जा रहे प्रभावी कदमों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति के अनुसार फरीदाबाद को देश का भावी स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयासों के अन्तर्गत कई परियोजनाएं अमल में लाई जा रही हैं। इन में ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन तथा अन्य कई प्रकार के सफाई से जुड़े हुए कारगर कार्यक्रम शामिल हैं।
इस अवसर पर जाने-माने उद्योगपति केसी लखानी, नवदीप चावला, जेपी मल्होत्रा, नरेन्द्र गुप्ता, बीआर भाटिया, अजय जुनेजा, डॉ० कुलदीप, जयसिंह व एचएस बांगा, मानव रचना शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ० प्रशान्त भल्ला, नगर-निगम के पार्षद अजय बैसला, जितेन्द्र यादव, बीर सिंह नैन व नरेश नंबरदार, जिला परिषद सदस्य शैलेन्द्र नंबरदार, डॉ० पीपी भोजवैद, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एस नारायण नए नगराधीश सतबीर मान, एसडीएम अमर दीप जैन तथा नगर-निगम के संयुक्ता युक्त मुकेश सोलंकी सहित कई अन्य संबन्धित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Related posts

सावित्री पोलीटेकनिक में मदर्स-डे समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

सखी क्लब की कार्यकारिणी घोषित, पूजा बंसल प्रधान चुनी गई

Metro Plus

HSPC to Train BYST Entrepreneurs – J.P. Malhotra

Metro Plus