Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

औद्योगिक संगठनों व सरकार द्वारा मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे: विपुल गोयल

उद्योग मंत्री के रूप में विपुल गोयल वास्तव में फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की परेशानियों को दूर करेगा: जेपी मल्होत्रा
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 जून: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के नॉन कन्फर्मिंग औद्योगिक क्षेत्रों के लिये विशेष योजना तैयार की और आने वाले तीन माह में इस संबंध में कार्यवाही के साथ-साथ इन औद्योगिक क्षेत्रों को राहत प्रदान किये जाने संबंधी नीति क्रियान्वित की जाएगी। हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित अवेयरनैस मीट व इन्ट्रैक्टिव सैशन में यह घोषणा करते हुए कहा कि तीन माह के भीतर बाह्य विकास शुल्क संबंधी नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और औद्योगिक संगठनों व सरकार द्वारा परस्पर मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे। विपुल गोयल ने कहा कि औद्योगिक विकास के प्रति सरकार तत्पर है और औद्योगिक संगठनों द्वारा नॉन कन्फर्मिंग औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। जिसके मद्धेनजर सरकार ने नॉन कन्फर्मिंग क्षेत्रों को नियमित करने का निर्णय लिया है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद की पुरानी पहचान को वापिस दिलाने हेतु वे अपने प्रयास जारी रखेंगे और क्षेत्र को नये औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। आपने औद्योगिक संस्थानों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण प्रदूषण मानकों और जल संरक्षण पर ध्यान दें और पर्यावरण के बचाव के चलते अपने संस्थान या बाहर कम से कम एक पौधा लगाकर उसका पोषण करें।
इस अवसर पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पंचकूला में 30 जून को आयोजित एमएसएमई सम्मेलन में 1500 से अधिक एमएसएमई ईकाईयां शामिल होंगी जहां मुख्यमंत्री हरियाणा एंटरप्राईजिज एक्ट 2016 और रूल 2016 की घोषणा करेंगे। इसके तहत नये प्रोजैक्टों को एकल छत के तले 45 दिनों के भीतर क्लीयरेंस मिलेगी। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा की सराहना करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि अवेयरनैस मीट और डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्रों ने जन सुविधाओं की उपलब्धता के लिये जेपी मल्होत्रा की भागीदारी औद्योगिक नेतृत्व के लिये अनुकरणीय है। आपने एफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी स्कीम 2013, प्रधानमंत्री आवास योजना, नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रोत्साहन योजना में भागीदारी के लिये भी जेपी मल्होत्रा की सराहना की। उद्योगमंत्री ने एफआईए, एफसीसीआई, लघु उद्योग भारती, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एमएएफ, आईएमटी एसोसिएशन, एचएसआईआईडीसी, जीएफटू, एचएसटीसी, एमआरआईयू, आईएमएसएमई और स्कूल एसोसिएशनों द्वारा एक जुटता दिखाई जाने की सराहना की।
इससे पूर्व आगन्तुकों का स्वागत करते हुए जेपी मल्होत्रा ने बताया कि विपुल गोयल जैसा कत्र्तव्यनिष्ठ, इनोवेटिव और समस्या के समाधान हेतु तत्पर उद्योग मंत्री वास्तव में फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की परेशानियों को दूर करेगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा सकता है। आपने डीएलएफ सैक्टर 32 और एनआईटी में 22 करोड़ व 41 करोड़ के प्रोजैक्टों के लिये विपुल गोयल की सराहना करते हुए फरीदाबाद के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
जेपी मल्होत्रा ने डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन को बदलने, सीवर पाईप लाईन का कार्य करने के लिये विशेष योजना क्रियान्वित करने और एनआईटी क्षेत्र में भी इस संबंध में कार्य करने का आग्रह उद्योग मंत्री से किया जिस पर विपुल गोयल ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में टैंडर आमंत्रित किये जाएंगे और 18 माह में कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
सुप्रसिद्ध उद्योग प्रबंधक कोहेनूर ऑफ फरीदाबाद केसी लखानी के सहयोग से जेपी मल्होत्रा ने विभिन्न विकास कार्यों के लिये औद्योगिक क्षेत्रों में अलग-अलग कान्ट्रैक्टर व एजेंसियों से टैंडर आमंत्रित करने, गुणवत्ता के लिये एरिया के अनुसार आब्जर्वेशन कमेटी बनाने व उसमें पांच औद्योगिक प्रतिनिधियों को शामिल करने का भी आग्रह किया। जेपी मल्होत्रा ने विकास के लिये प्रोजैक्ट में इन्स्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स फरीदाबाद लोकल सैन्टर के वरिष्ठ सेवानिवृत इंजीनियर्स द्वारा सहयोग देने की पेशकश भी की। जेपी मल्होत्रा ने सुझाव दिया कि जो कान्ट्रैक्टर समय पर कार्य पूरा नहीं करते उनके विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि विकास एक निर्धारित समयावधि में हो सके। जेपी मल्होत्रा ने सैक्टर 24, 25, 58, डीएलएफ सैक्टर 31 और एनआईटी में विकास कार्यों के लिये विशेष नीति व योजना क्रियान्वित करने का आग्रह भी किया।
इस मौके पर कुलदीप सिंह के साथ जेपी मल्होत्रा ने एक ज्ञापन में न्यू डीएलफ में लेआउट प्लान और विकास संबंधी कार्यों का आग्रह भी किया। कोहेनूर ऑफ फरीदाबाद केसी लखानी ने उद्योगमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि फरीदाबाद के 50 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी कैबिनेट मंत्री ने उद्योग प्रबंधको के साथ ऐसा समय व्यतीत किया है। उन्होंने कहा कि जो प्रोजैक्ट चल रहे हैं उससे लगता है कि वह समय दूर नहीं जब फरीदाबाद का पुनर्जन्म होगा। उन्होंने इसके लिये विपुल गोयल की विजनरी लीडरशिप की सराहना की।
इस अवसर पर उद्योगमंत्री ने एफोर्डएबिल हाउसिंग स्कीम 2013, प्रधानमंत्री आवास योजना 2013 संबंधी कान्सीएन्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि० के ब्राउसर को भी लान्च किया सर्वश्री गजेंद्र कुमार व ब्रजेश मंगला ने नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रोत्साहन योजना संबंधी जानकारी दी। फरीदाबाद नगर-निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने विश्वास दिलाया कि उद्योगमंत्री विपुल गोयल की घोषणाओं के अनुरूप नगर-निगम योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिये तत्पर रहेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन को कार्यअमल में लाने के लिये उद्योगमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार विपुल गोयल कार्यरत हैं उससे विकास कार्यों को नई राह मिलने की उम्मीदें बढ़ी हैं। धन्यवाद प्रस्ताव डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव विजय राघवन ने प्रस्तुत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह अवेयरनैस मीट काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सर्वश्री केसी लखानी, जे.पी. मल्होत्रा, अजय जुनेजा, टीसी धवन, जीएस त्यागी, एचएस मलिक, अनिल बहल, उमंग मलिक, रमेश डागर, एमएल शर्मा, एसके बत्तरा, रवि जिंदल, पवन कोहली, रोहित रूंगटा, सुनील गुप्ता, पीजेएस सरना, एचपी अग्रवाल, रमणीक प्रभाकर, नरेश वर्मा, एस कोच्छर, सीपी कौशिक, राकेश मलिक, लव मल्होत्रा, संजय वधावन, अरूण साही, जीसी नारंग, कुलदीप सिंह, बलराज गोयल, शैलेंद्र, कुलदीप विष्ठ, अनिल चौधरी डीआईसी, विकास चौधरी एचएसआईआईडीसी, नरेंद्र गुप्ता, एके गौड़ बीवाईएसटी, सुभाष चंद्र आईएमटी, कर्नल एस के कपूर एफआईए, संजीव खन्ना, रमेश बंसल एक्सीयन एमसीएफ, एस के दिलबागी बीआईएस, एचएल भुटानी, सीजेएस सचदेवा, महेंद्र महतानी, अभिनव मित्तल, केके नांगिया, विजय राघवन, सन्नी शुक्ला, रजत जैन, कुणाल गांधी, ऋषि महता, रोहित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में औद्योगिक प्रतिनिधि, उद्योग प्रबंधकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Related posts

….जब विजय प्रताप ने दिया सीमा त्रिखा को झटका, सीमा समर्थकों भाजपाईयों ने दिया विजय प्रताप को खुला समर्थन

Metro Plus

सावित्री पोलिटैक्नीक में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया नववर्ष

Metro Plus

वैष्णव देवी मंदिर में मंगलवार को हुई मां कूष्मांडा की भव्य पूजा

Metro Plus