Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनफरीदाबादवीडियो

किड्स गार्डन के Rain Dance में बच्चों ने की जमकर मस्ती

भीगा है बदन तेरा, पानी में आग लगाए पर बच्चों ने लगाए जमकर ठुमके
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/ वर्षा अग्रवाल की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 12 जून: भीगा है बदन तेरा पानी में आग लगाए, किसी के हाथ ना आए, वॉटर से खेलती हो, मजे तुम लेती हो। जैसे ही यह म्यूजिक चला छोटे-छोटे बच्चों ने रेन डांस पर मस्ती में झुमते हुए थिरकना शुरू कर दिया। मौका था किड्स गार्डन प्ले स्कूल चावला कॉलोनी मेंं समर कैंप के समापन अवसर पर रेन डांस का। म्यूजिक टीचर नीतू के साथ मिलकर अर्पित गुप्ता, श्रेया, आशी, याशिका, तनु व तस्मी सिंह आदि स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रेन डांस में जमकर मस्ती की और इसका भरपूर मजा लिया।
इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर कमलेश माहेश्वरी, प्रिंसीपल संगीता, टीचर वर्षा गुप्ता सहित अनिता, प्रीति, मोनिका, रजनी आदि बच्चों के अभिभावकगण भी विशेष तौर मौजूद थे।
गौरतलब रहे कि किड्स गार्डन प्ले स्कूल में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है जिसमें बच्चें बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।


Related posts

Manav Rachna में दूसरा दीक्षांत समारोह के दौरान 386 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री

Metro Plus

विधायक सीमा त्रिखा ने ईको ग्रीन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Metro Plus

रेडियो मानव रचना ने मनाया 15वां स्थापना दिवस, इंटरनेट रेडियो को भी किया लांच।

Metro Plus