Metro Plus News
उद्योग जगतराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

GST Return ना भरने पर मिल सकती है व्यापारी को सजा: आयुष अग्रवाल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
जालंधर,13 जून: सरकार एक जुलाई से GST लागू करने जा रही है। इसमें एक माह में तीन-तीन Return भरने है। ऐसे में गलती हो सकती है। गलतियों को सुधारने को ज्यादा समय नहीं दिया गया है। व्यापारी इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर पुरे माह Return भरने की तैयारी करेंगे या व्यापार करेंगे। वैश्य समाज से आयूष अग्रवाल ने मांग की है कि जीएसटी Return भरने के लिए 6 महीने का समय मिले। अभी तक व्यापारी, एकाउन्टेंट को इस की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे में कोई गलती हो गयी तो सरकार व्यापारी के खिलाफ कानूनी कारवाई कर सकती है। आयूष ने कहा कि यह पहली बार है। जब व्यापारी को शारीरिक तौर पर सजा दी जायेगी। इसमें व्यापारियो को परेशानी होनी तय है। इसलिए हम सरकार से गुहार करते है कि सजा का प्रावधान न किया जाए।



Related posts

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित: उपायुक्त यशपाल

Metro Plus

शहर को जाम मुक्त और स्वच्छ रखने के लिए देखो क्या रणनीति बनाई गई।

Metro Plus

सूरजकुंड अंतराष्ट्रीय शिल्प मेले में रहेगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम: सुमिता मिश्रा

Metro Plus