Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जारी है नोटबदली का धंधा, 1 करोड़ के पुराने नोट पर मिल रहे हैं 9 लाख रुपये के नए नोट

मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद,15 जून: 500 और 1000 के पुराने नोट अब भी ऊंचे कमीशन पर बदले जा रहे हैं। जबकि इनको बैंक में जमा कराने की समय सीमा 30 दिसंबर, 2016 को ही खत्म हो गई थी। असल में कई एजेंट पुराने नोटों के मामले में नियमों की हर खामी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसकी वजह से यह धंधा अभी भी चल रहा है। इन नोटों की लॉन्ड्रिंग के लिए एनआरआई की मदद ली जा रही है क्योंकि उनके लिए पुराने नोट जमा कराने की आखिरी तारीख 30 जून है। उनको अपने खातों में पुराने नोट जमा कराने के लिए भारी कमीशन ऑफर किया जा रहा है।
इस धंधे से जुड़े कई व्यक्तियों ने बताया कि अभी अगर आप 1 करोड़ के पुराने नोट देंगे तो उसके बदले आपको 9 लाख रुपये मिलेंगे। कोई भला 1 करोड़ देकर 9 लाख रुपये क्यों लेगा यह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कई ऐसे लोग हैं जो सरकार से अपनी आमदनी का जरिया छिपाना चाहते हैं। जिन लोगों ने पुराने नोट जमा नहीं कराए हैं उन्हें डर है कि ऐसा करने पर उनकी फ्यूचर सोर्स ऑफ इनकम भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजरों में आ जाएगी।
उन्होंने बताया कि वे लोग 1% कमीशन पर पुराने नोट एनआरआई को दे देते हैं। एनआरआई ने लोगों से संपर्क किया। उनसे 1 करोड़ पुराने नोटों के बदले 10 लाख के नए नोट मांगे। इस तरह से यह धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ पुराने नोट पर उन्हें 50,000 रुपये से एक लाख रुपये तक का कमीशन मिल रहा है।
NRI के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की गई है। लेकिन वो अपना काम 25 जून को ही बंद कर देंगे। उनके मुताबिक 25 जून के बाद धंधे में खतरा बहुत बढ़ जाएगा। पिछले ही महीने पुलिस 1 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने की कोशिश कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। हैदराबाद पुलिस ने भी कुछ दिन पहले 3.48 करोड़ रुपये की पुरानी करंसी बरामद की थी। इस धंधे से जुड़े दूसरे लोगों से भी बात की तो उन्होंने भी बताया कि 1 करोड़ के बदले 9 लाख रुपये के रेट पर पुराने नोट बदले जा रहे हैं।
आरबीआई के सीनियर अधिकारियों ने भी नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस गैरकानूनी धंधे की खबर उनको भी है। लेकिन इसको रोकना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। वे उन एनआरआई से नोटों की अदला-बदली कर रहे हैं। जो Full proof  Documents दे रहे हैं। इस बारे में आरबीआई से ई-मेल के जरिये सवाल पूछे थे। लेकिन उनका जवाब नहीं मिला। 2 जून को रिजर्व बैंक ने कहा कि एनआरआई को 30 जून तक उसके मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और नागपुर ब्रांच में नोट बदलने का मौका मिलेगा।


Related posts

छोटे बच्चों का सपना टूटा, 15 फरवरी से नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल!

Metro Plus

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर लगाया रक्तदान शिविर

Metro Plus

मित्तल नेचुरल के कच्ची घानी शुद्ध सरसों तेल की भव्य लांचिंग रविवार, 24 सितंबर को

Metro Plus