Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनदिल्लीफरीदाबादरोटरीवीडियोहरियाणा

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की क्लब असेम्बली में पंजाबी थीम ने मोह लिया सबका मन

नई दिल्ली/फरीदाबाद, 18 जून: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा अपनी क्लब असेम्बली एका का आयोजन बड़े शानदार तरीके से किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नई दिल्ली के तिवोली रिसोर्ट्स मेंं आयोजित इस असेम्बली मेंं पहुंचने पर क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर ने सभी पुराने व नए सदस्यों का स्वागत किया। सभी सदस्यों के वहां पहुंचने के बाद क्लब की महिलाओं ने सदस्यों के साथ गेम्स खेलकर सभी का मनोरंजन किया।

इसके बाद संध्या क्लब द्वारा पंजाबी थीम पर आधारित एका नाम से एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। खासतौर पर क्लब की मंजू बंसल व वंदना गांधी द्वारा प्रस्तुत पंजाबी फोक जुगनी तथा मंजू बंसल की पम्मी आंटी नामक स्किट की प्रस्तुति तो देखने लायक थी जिसकी सभी ने सराहना की। वहीं ढोल जगीरों दा नामक पंजाबी गाने पर पहली बार स्टेज पर भंगड़ा डांस की परर्फोमेंस देकर अर्पित गुप्ता ने तथा गिटार बजाकर हेमंग वर्मा ने भी जमकर तालियां बटोरी। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने कपल डांस कर कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। पंजाबी थीम पर आधारित इस समारोह में पंजाब से आए हुए कलाकारों की टीम ने भंगड़ा तथा गिद्दों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
क्लब असेम्बली में पहुंचे सदस्यों को जिस प्रकार से इन सिख कलाकारों ने गन्नों की आकर्षक साज-सज्जा के बीच सिखों के शान की प्रतीक रंग-बिरंगी पगड़ी पहनाई उससे क्लब के सदस्यों में पंजाबी संस्कृति के प्रति एक नया जज्बा देखने को मिला। वहीं रंग-बिरंगी पगड़ी पहनकर क्लब के इन सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह बनाए गए सेल्फी प्वार्इंट पर जमकर सेल्फी ली खासतौर पर महिलाओं ने।
इसके बाद अगले दिन प्रात:कालीन सत्र में क्लब के सदस्यों को वंदना गांधी तथा विनय रस्तोगी द्वारा जुम्बा व सूर्यप्रणायाम कराया गया। तत्पश्चात होटल के हॉल में क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें इन्होंने अपने रोटरी वर्ष 2017-18 के कार्यकाल में किए जाने वाले कार्यो से सभी सदस्यों को अवगत कराया तथा क्लब के सीनियर सदस्यों से उनकी इस बारे में उनकी राय भी जानी। रोटरी वर्ष 2017-18 के क्लब ट्रेनर सुरेश चन्द्र ने क्लब की नई टीम को उनकी कामयाबी के लिए कई टिप्स दिए तथा सभी नए व पुराने सदस्यों को रोटरी संबंधित काफी जानकारियां दी। इस अवसर पर जहां गेम्स के विजेताओं को गिफ्ट भी दिए गए वहीं पंचुअलिटी अवार्ड सुभाष जैन सरोज जैन की तरफ से दिया गया।
क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता ऋचा गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा रंजीता वर्मा तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर नैन्सी बब्बर द्वारा आयोजित की गई इस क्लब असेम्बली में क्लब के पूर्व प्रधान सुरेश चन्द्र, एस.पी.सिंह, संजय गोयल, महेंद्र सर्राफ, क्लब के एकमात्र चार्टर सदस्य सुभाष जैन के अलावा विनय बंसल, विजय गांधी, डॉ.सुभाष श्योराण, विनय रस्तोगी, सतीश फौगाट, दिनेश गुप्ता, आर.जी.अग्रवाल, पवन अग्रवाल, लवली पांचाल तथा नए सदस्यों के रूप में नगर निगम फरीदाबाद के चीफ इंजीनियर डी.आर.भास्कर, आकाश बहल, दीपक यादव, नरेन्द्र परमार, एन.एस.यादव, संजय अत्री आर्किटेक्ट, सौरभ मित्तल, उषा चंद्र, सुनीता सिंह, शैली गोयल, मंजु सर्राफ, सरोज जैन, वंदना गांधी, मंजु बंसल, नीता रस्तोगी, अंकिता गुप्ता, तरूणा अग्रवाल, सुषमा श्योराण, निकेता फौगाट, गुंजन बहल, सरिता यादव, रीना परमार, आशा भास्कर आदि ने शिरकत की। कुल मिलाकर यह क्लब असेम्बली क्लब के नए व पुराने सदस्यों के लिए एक यादगार बन गई।

    

   


Related posts

केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने वार्ड 8 के निवासियों को दी विकास की कई सौगात

Metro Plus

Manohar Lal reviewing a report of the study group of MLAS on Canal presented in a meeting at Chandigarh Education Minister

Metro Plus

kundan Green Valley स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus