Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

केंद्रीय विद्यालय न०-2 में अंर्तंराष्ट्रीय योग दिवस पर कराई गई योग क्रियाएं

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जून: केंद्रीय विद्यालय न०-2 में अंर्तंराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया। इस योग दिवस का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति सीमा श्रीवास्तव के प्रभावी उद्वबोधन से किया गया। तत्पश्चात डॉ० शंकर झा ने योग प्रार्थना कराते हुए योग क्रियाएं शुरू कराई। इस मौके पर योग शिक्षिका मधुबाला शर्मा ने करीब 28 योगासन क्रियाएं कराते हुए अभिभावकों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योगाभ्यास कराते हुए समुचित निर्देश दिए।
इन योग क्रियाओं में मुख्यता: कपालभाति, वज्रासन, ताड़ासन, लोम विलोम, शशांकासन, शवासन, प्राणायाम, भ्रामरी, ऊं जाप, ध्यान मुद्राएं एवं भुजंगासन आदि क्रियाएं शामिल थी।
इस योग दिवस में लगभग 50 शिक्षक, 55 अभिभावक एवं 500 बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए। योग शिक्षिका मधुबाला शर्मा के नेतृत्व में योग भगाए रोग नामक लघु नाटिका (निर्देशिका डॉ.अंजु लता सिंह) का मंचन, गीत गायन, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रैली जैसे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समृद्धि खरे ने वक्तव्य प्रस्तुत किया। लगभग 42 शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने क्विज में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी, स्वास्थ्यवद्र्वक एवं लोकप्रिय रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिनके प्रयासों से कार्यक्रम सफल रहा।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने स्कूल की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.अंजु लता सिंह को प्रार्थना सभा में एनएचपीसी की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति फरीदाबाद द्वारा राजभाषा के प्रचार प्रसार में उत्कृष्ट योगदान एवं राजभाषा शील्ड पुरस्कार के अंर्तगत सांत्वना पुरस्कार लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाने हेतु बधाई दी वहीं प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने वर्तमान सत्र में कठोर परिश्रम एवं अभ्यास द्वारा स्कूल के अच्छे परीक्षाफल में गुणात्मकता लाने हेतु छात्रों को प्रेरित किया व 10वीं व 12वीं कक्षा के शिक्षकों को बधाई दी।


Related posts

पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों पर भी अपनी भागीदारी बढ़ाए विद्यार्थी: प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में अष्ठमी पर कंजक पूजकर की महागौरी की आरती

Metro Plus

राजस्थानी समाज पूरे भारतवर्ष में फैला हुआ है: ओम बिरला

Metro Plus