Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शिविर में 202 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच निशुल्क कराई

मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिर्पोट
फरीदाबाद, 26 जून: मानव जनहित एकता परिषद की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भोजपुरी अवधी समाज डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में किया गया। जिसमें सुधा रस्तोगी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जांच की गई। आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि निम्न वर्ग के लोगों को फायदा पहुंच सके। उन्होंने बताया कि शिविर में 202 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस अवसर पर शिविर को सफल बनाने में संजीव कुशवाहा, संजीव तंवर, मनीष शर्मा, किशनजीत ढंग, मंजीत सिंह आदि का योगदान रहा। शिविर में मुख्य रूप से मेयर सुमन बाला, विधायक नागेन्द्र भड़ाना, पार्षद मनवीर भड़ाना, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, राकेश खटाना, सुरेन्द्र शर्मा बब्ली, प्रवेश मलिक, राकेश रक्कू, कमल गुलाटी, नवीन सैनी, राजू बजाज, आराधना शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील सिंह, प्रदीप गुता, अमन अग्रवाल, झम्मन शर्मा, अमरजीत रंधावा, उदयवीर नागर, कमलेश मौर्य, उमेश कुण्डू, सचिन तोमर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। शिविर में मुख्य भोजपुरी अवधी समाज का विशेष योगदान रहा।

 


Related posts

लैंगिक समानता को लेकर खुलकर बात करने की आवश्यकता: कुलपति प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

सूखे कद्दू को बांधकर पार किया जा सकता है गहरा पानी: डॉ०एमपी सिंह

Metro Plus

शहीदी दिवस पर भी अंधेरे में डूबा रहा माताजी गुजरी कौर और उनके साहिबजादों की करोड़ों की लागत से बनी प्रतिमाओं वाला बीके चौक! जिम्मेदार कौन?

Metro Plus