Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जीएसटी लागू होने से समाज के सभी वर्ग काफी उत्साहित: अजय शर्मा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 जुलाई: जीएसटी लागू होने से समाज के सभी वर्ग काफी उत्साहित हैं। सरकार ने पूरे देश में एक बाजार, एक देश, एक कर व्यवस्था लागू करके निर्यात की ओर कदम बढ़ाया है। जीएसटी से टैक्स व्यवस्था पारदर्शी होगी। इसके दुर्गामी परिणाम उत्साहवर्धक आएंगे।
अजय शर्मा ने कहा कि जीएसटी में रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमत काफी सस्ती हो गई है उन्होंने कहा कि जीएसटी में किसान वर्ग के लिए विशेष राहत प्रदान की गई है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विभिन्न करों से हटाकर पूरे देश को एक समान टैक्स प्रणाली से जोड़ दिया है नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री का यह दूसरा बड़ा अच्छा कदम है। जो वर्ग टैक्स के नाम से घबराते थे वह वर्ग स्वयं टैक्स भरने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। जीएसटी से लागू होने से देश को बहुत बड़ा फायदा होगा।



Related posts

श्रम कानून श्रमिकों के साथ-साथ संस्थानों के लिए भी उपयोगी है: मल्होत्रा

Metro Plus

Surajkund Mela offers a platform for buyers and exporters

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल द्वारा अवार्ड लीडर ट्रेनिंग वर्कशाप में सक्रिय भागीदारी

Metro Plus