मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जुलाई: ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डेंटल साईंस एंड रिसर्च के सहयोग से बाल भवन में दंत सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 70 बच्चों के दांत चैक किए गए और जरूरी परामर्श के साथ फ्री दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में ईनर व्हील क्लब की प्रधान नैन्सी बब्बर, सचिव शालू शर्मा, ऋचा गुप्ता, रजनी गोयल, अंकिता गुप्ता, ऋतु, साधना, मीनाक्षी जैन, सुनीता, शैली, संजना, मंजू, रीता, मनीषा और बाल भवन स्टॉफ में लेखाकार उदयचन्द, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सुमन, अर्चना, प्राचार्य सुमन जून, अध्यपिकाओ में राधा लखानी, मुकेश यादव, अरुणा अरोड़ा, हेल्पर मीना खत्री, हरजिंदर कौर, लिपिक सुमित शर्मा, भगवान सिंह, रामशरण और बाल भवन का पूरा स्टॅाफ मुख्य रूप से उपस्थित था।
इस अवसर पर पर बच्चों को दांत सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया और उनको एक -एक किट भी उपलब्ध करवाई गई। डॉ० गरिमा, दीपक गुप्ता व सी.एम. मारिया के मार्गदर्शन में डॉ० साक्षी, कविता अदिह, मानसी, अक्षय व अंकुर ने बच्चों के दांत चैक करने के साथ-साथ बाल भवन में चलाए जा रहे आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर के अंतर्गत बैच में आई 40 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बताया कि दांत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं और इसकी ठीक प्रकार से साफ -सफाई ना कि जाए तो यह खराब हो जाते हंै। जिसके कारण हम भोजन चबा-चबाकर नही खा सकते। इसके चलते हमें पेट की विभिन्न बीमारियों से जूझना पड़ता है। अत: हमें नियमित रूप से अपने शरीर की सफाई केसाथ दांतो की सफाई करनी चाहिए। दांतो के चैकअप के समय सभी बच्चों में मूक बघिर केंद्र केदिवांग बच्चे बड़ी उत्सुकता से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
गौरतलब रहे कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में उपायुक्त एवं अध्यक्ष समीर पाल सरो के नेतृत्व में मूक बघिर केंद्र, प्ले स्कूल और ओपन शेल्टर होम चलाया जा रहा है।