Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में धूमधाम से मनाई गई तीज

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जुलाई: नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में हरियाली तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पॉलिटेक्निक में हरियाली तीज के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस.एन. दुग्गल व प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एस.एन. दुग्गल ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज के आधुनिक दौर में छात्राओं द्वारा हाथों से बनाई गई वस्तुएं काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक में छात्राओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेकों प्रकार के कोर्स चलाए हुए है। ताकि कोर्स पूरा होने पर छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इस मौके पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हरियाली तीज व सावन के गीतों पर खूब नृत्य किया। इस अवसर पर छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाई। तीज के अवसर पर छात्राओ द्वारा बनाई गई पेंटिंग, फैशन डिजाईनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रेस डिजाईनिंग, कंप्यूटर कि प्रदर्शनी लगाई।
इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहा कि हरियाली तीज इसे इसलिए कहा जाता है क्योकि परपंरा के अनुसार तीज सभी पर्वो के शुरूआत की प्रतीक मानी जाती है। उन्होंने कहाकि हरियाली तीज खुशियों और उमंग का त्यौहार है। इस दिन महिलाएं हाथो पर मेहंदी लगाकर सावन के गीत गाकर झूला-झूलती है। प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और यहां हर मौसम अपने साथ कई त्यौहार भी लेकर आते है। सावन का महीना भी कई त्यौहार साथ लेकर आता है जिसमें हरियाली तीज खास है। इस अवसर पर छात्राओं ने खाने-पीने के विभिन्न स्टाल भी लगाए व खाने का लुफ्त उठाया।


Related posts

पंजाब अग्रवाल समाज करेगा बेसहारा गोवंश चिकित्सालय का संचालन

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन एवं मां माधवी के विवाह प्रसंग में जब श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो झूमते हुए नृत्य करने लगे।

Metro Plus

स्मरणशक्ति को बेहतर बनाया जाए तो यह रूकावटें व बाधाएं आड़े नहीं आती: जे.पी. मल्होत्रा

Metro Plus