Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

कांग्रेस ने किया नरूला व एस.एल.शर्मा को पश्चिम बंगाल का डीआरओ नियुक्त

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जुलाई:  
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ० राधा नरूला  एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एस.एल.शर्मा  को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की निर्देशानुसान पश्चिम बंगाल का डीआरओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है और सभी ने एक स्वर में कहा कि यह दोनो ही कांग्रेसी पार्टी के प्रति ईमानदारी एंव निष्ठावान से पिछले काफी वर्षो से कार्य कर रहे है और आज उसी का प्रतिफल है कि इन्हें इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है जिसके लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताते हैं।
अपनी नियुक्ति पर डॉ० राधा नरूला  एवं एस.एल.शर्मा ने कहा कि वह सबसे पहले तो अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का धन्यवाद जताते है और उन्हें विश्वास दिलाते है कि हमें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को निभाते हुए वह पार्टी संगठन को वहां मजबूत करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे एवं पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे।



Related posts

आशा ज्योति विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में पुलिस आयुक्त ने स्कूल की शान में कसीदें पढ़े

Metro Plus

मवई गौशाला में धूमधाम से मनाया जायेगा 8वां गोपाष्टमी एवं गौ पूजन समारोह

Metro Plus

अम्बाला और सोनीपत नगर निगमों के मेयर उप-चुनाव को 8 महीने बाद भी कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं।

Metro Plus